अलवर. शहर के गौरी देवी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को अध्यक्ष पद के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन शहर विधायक संजय शर्मा, विभाग संघ संचालक के के गुप्ता ने बुधवार को फीता काटकर किया. जिसमें बीजेपी के नगर परिषद चेयरमैन अशोक करना, पार्षद घनश्याम गुर्जर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंडित जले सिंह, मत्स्य विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी वहां पर मौजूद रहे थे.
छात्रसंघ अध्यक्ष शालू सैनी ने बताया कि मेरी प्राथमिकता यह रहेगी कि कॉलेज में एक गेस्ट रूम और साफ-सफाई पानी की व्यवस्था भरपूर हो. छात्रों की जितनी भी समस्याएं होंगी. उनका पूरा समाधान करने की कोशिश करूंगी.
पढ़ें: मंडावा के चुनावी मैदान में कैलिफोर्निया से MBA का मुकाबला दसवीं पास से...हर किसी की टिकी है नजर
शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. मैं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बुधवार को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया जो एक बहुत ही सराहनीय काम है. मैं कामना करता हूं कि यह आगे जाकर देश के लिए नाम रोशन करें.