अलवर. दिल्ली में एनसीआर क्षेत्र में यातायात बड़ी परेशानी बन रहा है. ऐसे में दिल्ली का विकास भी पिछड़ रहा है. विकास को रफ्तार देने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने एनसीआर व दिल्ली के आउटर रिंग रोड का मसौदा तैयार किया है. आउटर रिंग रोड के रूप में दो एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे.
इससे अलवर के लोग दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के एनसीआर में आने वाले शहरों में आसानी से आ-जा सकेंगे. अभी तक लोगों को आने जाने में खासा समय लगता है और कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इस पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश हरियाणा व दिल्ली राज्यों की सहमति मिल चुकी है. सर्कुलर रीजनल एक्सप्रेस-वे को पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के बाहर बनाया जाएगा. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है. जल्द ही इसकी डीपीआर का काम शुरू होगा.
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने 2041 की प्लानिंग में इस को शामिल किया है. इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश इसको लेकर सहमत हैं. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो इस रोड के बनने के बाद एनसीआर में यातायात सुगम होगा. दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सड़क मार्गों को इससे जोड़ा जाएगा. दिल्ली से बाहर की तरफ से निकलने वाले लोगों को भी जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. सभी शहरों से उतरने चढ़ने के लिए लेन बनाई जाएंगी. कुछ शहरों को इसमें खास तवज्जो दी गई है. अलवर व भिवाड़ी का दोनों एक्सप्रेस वे में खास स्थान रहेगा.
पढ़ें- डेंगू का प्रकोप : क्या है डेंगू बुखार, कैसे फैलता है, बचाव के क्या हैं उपाय ?
दो एक्सप्रेस वे से सीधा जुड़ेगा अलवर
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सर्कुलर रीजनल एक्सप्रेस वे 2 और 3 की योजना बन चुकी है. इन दोनों एक्सप्रेस वे के बनने के बाद एनसीआर के शहरों को नया जीवन मिलेगा.
इन शहरों से होकर गुजरेंगे ये रोड
सर्कुलर रीजनल एक्सप्रेस वे-2 पानीपत, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, भिवाड़ी, नूंह, जेवर, मेरठ, शामली और पानीपत को जोड़ेगा.
सर्कुलर रीजनल एक्सप्रेस वे-3 अलवर, डीग, मथुरा, अलीगढ़, नरोरा, गढ़मुक्तेश्वर, मुजफ्फरनगर, करनाल, कैथल, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और अलवर को जोड़ेगा.
अलवर के लोगों को क्या होगा फायदा
अलवर में आस-पास क्षेत्र के लोगों को इन एक्सप्रेस वे से खासा फायदा मिलेगा. लाखों लोग व्यापार व रोजगार के लिए एक शहर से दूसरे शहर में आसानी से आ-जा सकेंगे. फिलहाल सामान्य सड़क मार्गों को काम में लेना पड़ता है. ज्यादातर सड़क मार्ग टूटे हुए हैं और सभी जगहों पर जाम के हालात रहते हैं.
ऐसे में लोगों को आने जाने में खासा समय लगता है. आए दिन हादसे होते हैं. अलवर के अलावा आसपास के शहरों को भी इन एक्सप्रेस वे से बड़ा फायदा मिलेगा.