ETV Bharat / city

अलवर के बानसूर में 8 दिवसीय भागवत पुराण का आयोजन - अलवर कलश यात्रा

अलवर के बानसूर में श्री गिरिधर गौशाला में 8 दिवसीय भागवत पुराण का आयोजन किया गया है. इसके लिए 101 महिलाओं ने नगर परिक्रमा कर भव्य कलश यात्रा निकाली. बता दें, यह अनुष्ठान 21 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक चलेगा.

alwar news, bhagwat purana, अलवर न्यूज, भागवत पुराण
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:47 PM IST

अलवर के बानसूर (अलवर). बानसूर कस्बे के कल्याण सागर स्थित श्री गिरिधर गौशाला के प्रांगण में आठ दिवसीय चतुर्थ श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन हुआ. इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ 101 महिलाओं की ओर से नगर परिक्रमा कर भव्य कलश यात्रा निकाली.

बानसूर में 8 दिवसीय भागवत पुराण का आयोजन हुआ

इस दौरान यजमान पुष्कर गोयल और उनकी धर्मपत्नी ने श्रीमद् भागवत कथा वाचक स्थल तक पहुंचे. इसके बाद श्रीमद् भागवत की पूजा अर्चना कर व्यास गद्दी पर विराजमान होकर कथा की. कथावाचक बहन सुधा वृंदावन वाली के सानिध्य में श्रीमद् भागवत पुराण कथा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गांव-ढ़ाणी री खबरां...राजस्थानी में जानिए अपने क्षेत्र का हाल

बताया जा रहा है कि श्री गिरिधर गौशाला में 21 सितंबर से दिनांक 28 सितंबर तक पूर्ण आहुति पर समापन होगा. इस मौके पर श्री गिरिधर गौशाला के कमेटी के सदस्य महेश ढांचोलिया, सुभाष चंद्र यादव, बिहारी लाल यादव, नमो नारायण जैन सहित महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.

अलवर के बानसूर (अलवर). बानसूर कस्बे के कल्याण सागर स्थित श्री गिरिधर गौशाला के प्रांगण में आठ दिवसीय चतुर्थ श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन हुआ. इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ 101 महिलाओं की ओर से नगर परिक्रमा कर भव्य कलश यात्रा निकाली.

बानसूर में 8 दिवसीय भागवत पुराण का आयोजन हुआ

इस दौरान यजमान पुष्कर गोयल और उनकी धर्मपत्नी ने श्रीमद् भागवत कथा वाचक स्थल तक पहुंचे. इसके बाद श्रीमद् भागवत की पूजा अर्चना कर व्यास गद्दी पर विराजमान होकर कथा की. कथावाचक बहन सुधा वृंदावन वाली के सानिध्य में श्रीमद् भागवत पुराण कथा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गांव-ढ़ाणी री खबरां...राजस्थानी में जानिए अपने क्षेत्र का हाल

बताया जा रहा है कि श्री गिरिधर गौशाला में 21 सितंबर से दिनांक 28 सितंबर तक पूर्ण आहुति पर समापन होगा. इस मौके पर श्री गिरिधर गौशाला के कमेटी के सदस्य महेश ढांचोलिया, सुभाष चंद्र यादव, बिहारी लाल यादव, नमो नारायण जैन सहित महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.

Intro:Body:अलवर के बानसूर

बानसूर कस्बे के कल्याण सागर स्थित श्री गिरिधर गौशाला के प्रांगण में आठ दिवसीय चतुर्थ श्रीमद् भागवत पुराण कथा का हुआ आयोजन इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ 101 महिलाओं द्वारा नगर परिक्रमा कर निकाली भव्य कलश यात्रा यजमान पुष्कर गोयल व उनकी धर्मपत्नी ने श्रीमद् भागवत कथा को कथा वाचक स्थल तक लेकर पहुंचे। श्रीमद् भागवत की पूजा अर्चना कर व्यास गद्दी पर विराजमान कर की कथा। कथावाचक बहन सुधा वृंदावन वाली के सानिध्य में श्रीमद् भागवत पुराण कथा जा रही है। वाचक।
श्री गिरिधर गौशाला में आज 21 सितंबर से दिनांक 28 सितंबर को पूर्ण आहुति पर होगा समापन। इस मौके पर श्री गिरिधर गौशाला के कमेटी के सदस्य महेश ढाँचोलिया,सुभाष चंद्र यादव, बिहारी लाल यादव,नमो नारायण जैन सहित महिलाएं पुरुष रहे
मौजूदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.