अलवर के बानसूर (अलवर). बानसूर कस्बे के कल्याण सागर स्थित श्री गिरिधर गौशाला के प्रांगण में आठ दिवसीय चतुर्थ श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन हुआ. इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ 101 महिलाओं की ओर से नगर परिक्रमा कर भव्य कलश यात्रा निकाली.
इस दौरान यजमान पुष्कर गोयल और उनकी धर्मपत्नी ने श्रीमद् भागवत कथा वाचक स्थल तक पहुंचे. इसके बाद श्रीमद् भागवत की पूजा अर्चना कर व्यास गद्दी पर विराजमान होकर कथा की. कथावाचक बहन सुधा वृंदावन वाली के सानिध्य में श्रीमद् भागवत पुराण कथा की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गांव-ढ़ाणी री खबरां...राजस्थानी में जानिए अपने क्षेत्र का हाल
बताया जा रहा है कि श्री गिरिधर गौशाला में 21 सितंबर से दिनांक 28 सितंबर तक पूर्ण आहुति पर समापन होगा. इस मौके पर श्री गिरिधर गौशाला के कमेटी के सदस्य महेश ढांचोलिया, सुभाष चंद्र यादव, बिहारी लाल यादव, नमो नारायण जैन सहित महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.