अलवर में लगभग 5 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित देश भर के 4- 5 लाख लोग काम करते हैं. ऐसे में त्यौहारी सीजन पर लोगों का एक-दूसरे स्थान पर आना-जाना लगा रहेगा.
बता दें कि अलवर जंक्शन से करीब 80 ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों के लिए गुजरती है. ज्यादा ट्रेनों में 19 तारीख से लेकर 24 मार्च तक सीट फुल है. सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ऐसे में होली के दौरान आने जाने वाले लोगों को आरक्षण कराने में खासी परेशानी हो रही है.
ट्रेनों के हालात
अलवर से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन में 19 मार्च से 20 मार्च तक वेटिंग चल रही है.
जम्मू से अलवर की तरफ आने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन में 21 से 22 मार्च तक वेटिंग व 23, 24 मार्च को No Room शो हो रहा है.
अलवर से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में 19 मार्च से 20 मार्च तक 100 से अधिक वेटिंग चल रही है.
अलवर से बरेली जाने वाली आला हजरत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन में भी यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है.
अलवर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में 17 तारीख से वेटिंग चल रही है.
मुंबई से अलवर की तरफ आने वाली ट्रेन में 22 तारीख से वेटिंग चल रही है.
इस तरह के हालात अन्य ट्रेनों के हैं, तो वहीं अलवर से दिल्ली व जयपुर की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेन फुल हो चुकी है. तो वहीं रेलवे की तरफ से अभी तक होली को देखते हुए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. लोगों को डग्गामार वाहनों की मदद लेनी पड़ सकती है.