अलवर. राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र से पांच लाख के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. लगातार डेढ़ साल से पपला गुर्जर फरार चल रहा था. पुलिस ने पपला गुर्जर के साथ उसकी एक महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया है. दोनों को पैरोल पर न्यायालय में पेश किया गया. पपला गुर्जर को शिनाख्त के लिए जैसी कम पेसी पर भेजा गया है, जबकि उसकी महिला मित्र को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि पपला गुर्जर करीब 3 माह से महाराष्ट्र में रह रहा था. उसकी मुलाकात जिम में महिला मित्र से हुई. उसके बाद वह उसके साथ रहने लगा. ऐसे में पुलिस पपला गुर्जर की महिला मित्र से पूछताछ करेगी. पुलिस ने कहा कि कई अहम सुराग मिल सकते हैं. पपला गुर्जर को अभी नीमराणा थाने में रखा गया है. नीमराना थाने पहुंचे जयपुर रेंज के आईजी हवा सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि पपला गुर्जर से पूछताछ की जा रही है. पपला गुर्जर बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है. लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस ने शुरुआत से उसके पुराने रिकॉर्ड खंगाले जिसके बाद कई अहम जानकारियां मिली जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, एसटीएफ स्पेशल टीम से इनपुट लिया गया और फिर पुलिस टीम को उसके महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली.
पढ़ें: सीकर : चुनावी रंजिश को लेकर फतेहपुर में दो गुटों में लाठी भाटा जंग, 4 लोग घायल
आईजी ने कहा कि पहले भी एक बार महाराष्ट्र में पपला गुर्जर के होने की जानकारी मिल चुकी थी. लेकिन उस समय पुलिस के हाथ से पपला गुर्जर बचकर निकल गया था. अब 15 दिन से एसओजी व पुलिस की टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी. उसके घर से बाहर निकलने, बाजार जाने सहित प्रत्येक हलचल पर नजर रखी जा रही थी. कौन लोग उससे मिलने आते थे, किन लोगों के वह संपर्क में था. इसके अलावा घर से बाहर कब जाता था. उस पर पूरा होमवर्क करने के बाद पुलिस ने 27 जनवरी की रात 12:00 बजे जिस सोसाइटी में वह रहता था, वहां कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान करीब 2 घंटे तक पपला गुर्जर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन पुलिस की तरफ से इंतजाम किए गए थे. जयपुर से स्पेशल ईआरटी कमांडो महाराष्ट्र भेजे गए. 26 लोगों की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. हवा सिंह ने कहा कि सभी के पास आधुनिक हथियार थे. अगर पपला गुर्जर की तरफ से फायरिंग होती तो निश्चित रूप से पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की जाती. उन्होंने कहा कि पपला गुर्जर की मदद करने वाले सभी लोग जेल के अंदर होंगे. अभी तक पपला गुर्जर की किन लोगों ने मदद की, किस तरह से वह अलवर से महाराष्ट्र पहुंचा. इन सभी सवालों पर लगातार पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही उसकी राजधार महिला मित्र से भी लगातार पुलिस की टीमें अलग-अलग तरह से पूछताछ में लगी है.