अलवर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है और वहां पर मेडिकल टीम बैठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. अलवर जिले में आने वाले हर नागरिक की स्क्रीनिंग की जाएगी और आवश्यकता हुई तो अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने बताया कि अलवर जिले के अंदर चारों दिशाओं से आने वाले लोगों के लिए इंटरस्टेट नाकों पर मेडिकल टीम बैठाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही मेडिकल टीम अलवर में अंदर आने वाले इंटर स्टेट नाकों पर बैठ जाएगी.
इस दौरान बाहर से आने वाले सभी नागरिकों की यहां स्क्रीनिंग की जाएगी. स्कैनिंग के बाद अगर कोई आवश्यक हुई तो सीमा में प्रवेश करेगी नहीं तो किसी को भी यहां घुसने नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें- अलवर : पूरा बानसूर उपखंड क्षेत्र लॉकडाउन रहा, शाम 5 बजते ही करतल ध्वनि से गूंज उठा वातावरण
आपको बता दें अलवर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मेवात, भरतपुर, दौसा, जयपुर से लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जो अलवर से बाहर का नागरिक है और अलवर जिले में फंसा हुआ है तो वह इंटरस्टेट नाकों पर जहां वह जाना चाहता है. वहां का पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर अपने घर जा सकता है. उनको किसी भी प्रकार से नहीं रोका जाएगा और ना ही उन्हें अलवर पुलिस की ओर से किसी भी तरीके से परेशान किया जाएगा.