अलवर. जिले में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न रहा. कॉमर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अजय पाल यादव विजयी घोषित किए गए. वहीं संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशी विकास राजेरा निर्विरोध चुने गए हैं.
राजकीय कॉमर्स कॉलेज अलवर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव हुए. अध्यक्ष पद पर अजय पाल यादव व विकास कुमार चुनाव मैदान में थे. अजय पाल यादव को 439 वोट मिले. वहीं विकास कुमार को 257 मत प्राप्त हुए. अजय पाल 182 वोटों से विजय घोषित किए गए. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर इकबाल निर्विरोध चुने गए.
महासचिव पद पर दो उम्मीदवार उज्ज्वल लखेरा और हरीश सैनी के बीच मुकाबला था.उज्जवल लखेरा को 507 वोट मिले, जबकि हरीश सैनी को 143 वोट मिले. लखेरा 364 वोटों से विजय घोषित हुए. वहीं संयुक्त सचिव पद पर विकास राजेरा निर्विरोध चुने गए. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज की प्राचार्य ने सभी अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव को प्रमाण पत्र दिए और शपथ दिलवाई.
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अलवर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए हैं. किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्रों से सीधे कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जन्मोत्सव का आगाज
मतगणना के दौरान कॉमर्स कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रही. उपद्रव और गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी छात्रों को कॉलेज परिसर से दूर रखा गया. चुनाव परिणाम आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को सीधे गाड़ी में बैठाया और उनके घर पहुंचाया. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी कॉलेज परिसर के बाहर नहीं छोड़ा गया है. कई बार ऐसी स्थिति में हंगामा होने की शिकायत रहती है. इसलिए पुलिस द्वारा सावधानी बरतते हुए प्रत्याशियों को सीधे उनके घर पर छोड़ा जाता है.