बहरोड़ (अलवर). किसान नेता रामपाल जाट को जयपुर एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई. जिसके बाद वह एक बार फिर से किसान आंदोलन में भाग लेने के किए धरना स्थल पर पहुंच गए.
जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने के विरोध में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक महीने से चल रहे किसान आन्दोलन में शामिल हो गए.
पढ़ेंः राहत भरी खबर : पाली नो बर्ड फ्लू जोन! सभी सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए तीनों कानून को वापिस नहीं लेने पर रामपाल जाट तीन दिन के अनशन पर बैठे थे. जिसके बाद किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ने से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था.
पढ़ेंः राजस्थान में जारी है पक्षियों पर फ्लू का कहर...प्रदेश में आज 410 पक्षियों की मौत, इनमें 297 कौए
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रामपाल जाट फिर से किसानों के धरने पर पहुंचे और कहा की केंद्र सरकार को आखिर किसानों की मांग माननी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर तीनों कृषि कानून जल्द से जल्द वापस नहीं लिया गया तो किसान सर्दी बारिश में भी पीछे नहीं हटेंगे.