अलवर. अलवर-रामगढ़ सड़क मार्ग पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर यूआईटी की टीम ने मंगलवार को हनुमान सर्किल से बख्तल की चौकी तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं कई जगह पर प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
कुछ दिन पहले इस मार्ग पर वार्ड नंबर 41 के पार्षद का कपिल राज शर्मा की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी. इसके अलावा प्रतिदिन मार्ग पर गंभीर सड़क हादसे होते हैं. अलवर रामगढ़ सड़क मार्ग पर पिछले 5 साल में 215 लोगों की एक्सीडेंट के दौरान मौत हो चुकी है. इस मार्ग पर 468 सड़क हादसे हो चुके हैं. आए दिन होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर यूआईटी की टीम ने मंगलवार को हनुमान सर्किल से बख्तल की चौकी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत के निर्देश पर मंगलवार सुबह से यूआईटी की टीम ने हनुमान सर्किल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. कई जगहों पर यूआईटी की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन एडीएम सिटी के समझाने पर लोग शांत हो गए.
यह सड़क मार्ग एनएच घोषित हो चुका है. ऐसे में इस सड़क मार्ग को चौड़े करने की योजना थी. इसलिए प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई. प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो यह सड़क मार्ग फोरलेन होना है. जल्द ही इस मार्ग को फोरलेन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रदेश सरकार की तरफ से बजट आवंटित कर दिया गया है.