अलवर. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) बीजू जॉर्ज जोसफ शुक्रवार को अलवर शहर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस व्यवस्था के संबंध में एसपी तेजस्वनी गौतम से चर्चा की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ गुरुवार शाम को सभी बॉर्डर क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया था. साथ ही आज शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों नंगली सर्किल, भगत सिंह सर्किल, एसएमडी सर्किल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित पूरे शहर का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि जब तक आम जनता यह नहीं समझेगी की जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं वह उनकी भलाई के लिए लगाई गई हैं तब तक हम जो राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जो स्टेप उठाए गए हैं. उनमें कामयाब नहीं हो सकते. मीडिया से बातचीत में बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाइन को लेकर राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पुलिस द्वारा इन की पालना करवाई जा रही है. पुलिस अधिकारियों और कॉन्स्टेबल का हौसला बढ़ाने के लिए भी उन्होंने अलवर का दौरा किया है.
जब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अन्वेषण भवन पहुंचे तो उन्होंने अन्वेषण भवन में भी डेकोरेशन से संबंधित चेंज करने का पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदी आप लोगों की सेहत और सुरक्षा के लिए है. इसलिए घरों में रहें और सरकार की ओर से जो निर्देश दिए गए हैं उनकी पालना करने के लिए पुलिस का सहयोग करें. क्योंकि पुलिस आमजन को परेशान करना नहीं चाहती बल्कि आमजन को कोरोना महामारी से बचाने में जुटी हुई है. इसलिए आम जनता को आगे आकर कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए.