अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में साढ़े तीन साल से फरार चल रहे शातिर मुलजिम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नकबजनी और लूट की वारदात करने का भी आदी है. पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और अनेकों वारदातें खुलने की संभावना भी है. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि सन 2016-17 में बेलाका गांव में घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में आरोपी बेला का निवासी जाहिद साढ़े 3 साल से फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की मारपीट के मामले में फरार शातिर आरोपी बेलाका गांव में घूम रहा है और कहीं बाहर जाने की फिराक में है. पुलिस को सूचना मिलते ही बेलाका गांव पहुंची. पुलिस द्वारा जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस द्वारा उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्व में इस मामले में याकूब, इकबाल, अरशद, जफरुद्दीन निवासी बेलाका चारों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी लूट और नकबजनी का भी आदी है, जिससे अन्य वारदात खुलने की संभावना है.
पढ़ें- अलवर: तिजारा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट का खुलासा
अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देसी शराब के 52 पव्वे बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब बेचने का आदतन अपराधी है और इसके अवैध शराब बेचने के अलग-अलग थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की सानिया हॉस्पिटल के पास बने कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे में अवैध शराब बेच रहा है.
पढ़ें- बांसवाड़ाः ताने से आहत आकर बाप ने दोनों बच्चों की कर दी हत्या
सूचना मिलने के बाद एनईबी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. अवैध शराब बेचने वाले युवक को जैसे ही पुलिस दिखी वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और मुस्तैदी के साथ उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सन्नू खान पुत्र श्री असगर अली जाति मेव उम्र 39 साल निवासी मस्जिद के पास विमला कॉलोनी मूंगस्का का रहने वाला बताया. उसके बाद पुलिस ने जब उसके प्लास्टिक के कट्टे को चेक किया तो उसके अंदर 52 पव्वे देसी शराब के मिले, जिस पर पुलिस ने शराब के पव्वे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह शराब बेचने का आदतन अपराधी है.