ETV Bharat / city

Fraud Arrested in Alwar : तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:09 PM IST

अलवर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने तीन महीने में 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक आरोपी (Online fraud Accused Arrested in Alwar) को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गोविंदगढ़ थाना अलवर
गोविंदगढ़ थाना अलवर

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी (Online fraud Accused Arrested in Alwar) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और फर्जी सिम बरामद हुई है. आरोपी ने 3 महीने में 50 लाख रुपए की ठगी (Online fraud of 50 lakh rupees in Alwar) को अंजाम दिया था.

थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंदगढ़ के सेमला रोड से ग्राम बूलाहेड़ी के लिए जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है. पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची तो यह व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने घेरा डालते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

यह भी पढ़ें- Fraud Case In Jaipur : राजधानी में 73 वर्षीय बुजुर्ग से ठगी, ATM कार्ड बदल कर खाते से निकाले 1.25 लाख रुपए

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अकबर पुत्र कासम खां निवासी पथराड़ी बताया. उसके पास से दो मोबाइल फोन मिले. मोबाइल फोन चेक करने पर उसमें कई गाड़ियों के फोटो, अर्ध सैनिक बल का आईडी कार्ड, रुपए ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, कई ट्रांजैक्शन एप एवं ठगी के संबंध में वॉइस मैसेज सैनिकों की फोटो और संदिग्ध चीजें मिली.

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की 2 महिलाएं समेत 4 गिरफ्तार

पूछताछ में अकबर ने बताया कि वह सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर फर्जी सिम और पेटीएम से ठगी करता है. अकबर ने बताया कि वह गत 3 महीने से ऑनलाइन ठगी कर रहा है. उसने करीब 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली है. गिरफ्तार आरोपी को उद्योग नगर थाना अलवर के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी (Online fraud Accused Arrested in Alwar) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और फर्जी सिम बरामद हुई है. आरोपी ने 3 महीने में 50 लाख रुपए की ठगी (Online fraud of 50 lakh rupees in Alwar) को अंजाम दिया था.

थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंदगढ़ के सेमला रोड से ग्राम बूलाहेड़ी के लिए जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है. पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची तो यह व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने घेरा डालते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

यह भी पढ़ें- Fraud Case In Jaipur : राजधानी में 73 वर्षीय बुजुर्ग से ठगी, ATM कार्ड बदल कर खाते से निकाले 1.25 लाख रुपए

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अकबर पुत्र कासम खां निवासी पथराड़ी बताया. उसके पास से दो मोबाइल फोन मिले. मोबाइल फोन चेक करने पर उसमें कई गाड़ियों के फोटो, अर्ध सैनिक बल का आईडी कार्ड, रुपए ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, कई ट्रांजैक्शन एप एवं ठगी के संबंध में वॉइस मैसेज सैनिकों की फोटो और संदिग्ध चीजें मिली.

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की 2 महिलाएं समेत 4 गिरफ्तार

पूछताछ में अकबर ने बताया कि वह सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर फर्जी सिम और पेटीएम से ठगी करता है. अकबर ने बताया कि वह गत 3 महीने से ऑनलाइन ठगी कर रहा है. उसने करीब 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली है. गिरफ्तार आरोपी को उद्योग नगर थाना अलवर के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.