नीमराणा (अलवर). दिल्ली जयपुर हाइवे पर नीमराणा में (Accident On Delhi Jaipur Highway ) ओवर टेक करते समय दो गाड़ियों की टक्कर हो जाने के बाद हाइवे पर जाम लग गया. हादसे में चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है . जिनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना नीमराणा के पारले कंपनी (Accident Near Parle Company Neemrana) के सामने गुरुवार- शुक्रवार की देर रात 2 बजे के करीब की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक जयपुर से दिल्ली की और जाते समय ओवर टेक करते समय दो कार आपस मे टकरा (2 Car Coillison In Neemrana) गईं.
पढ़ें- Dholpur Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, मामा-भांजी की मौत
हादसे (Accident On Delhi Jaipur Highway Near Neemrana) की सूचना पर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी. हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था.
पढ़ें- Accident in Bharatpur: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर से भिड़ी, दो की मौत... दो घायल
पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, मां और बेटी घायल
फिलहाल घायलों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे के (Accident On Delhi Jaipur Highway Near Neemrana) बाद दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. जिसकी वजह से सड़क पर अव्यवस्था देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक कार हाइवे के बीच खड़ी थीं. जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई. आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर लोग ट्रैफिक पुलिस पर नाराज दिखे. लोगों ने इसे पुलिस की लापरवाही करार दिया.