ETV Bharat / city

अलवरः दोस्त बना 'जान का दुश्मन', गाड़ी रुकवाने को लेकर मारी गोली

बहरोड़ में एक युवक पर उसके ही दोस्त ने गोली चला दी. जिससे युवक घायल हो गया. सोमवार रात इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दि है.

युवक पर दोस्त ने चलाई गोली,  Friend fired on the young man, बहरोड़ में युवक की मौत,  Youth dies in Behror
युवक पर दोस्त ने चलाई गोली, Friend fired on the young man, बहरोड़ में युवक की मौत, Youth dies in Behror
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:58 PM IST

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के कोहराना गांव में सोमवार रात युवक को गोली मारा गया था. गोली लगने से युवक घायल हो गया था. घायल युवक अनिल का इलाज जयपुर के अस्पताल में चल रहा था. जहां सोमवार रात युवक की मौत हो गई. मृतक अनिल के परिजनों ने बदमाश छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

गोली लगने से युवक की मौत

इस मामले में बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि रात को 10 बजे के करीब कोहराना गांव से फोन पर सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. जो बहरोड़ हरियाणा के बॉर्डर पर घायस अवस्था में पड़ा है. जिस पर ग्रामीणों ने घायल युवक को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन घायल अनिल की हालत गंभीर होने के कारण उसको जयपुर के लिए रैफर कर दिया था. जिसकी इलाद के दौरान सोमवार रात मौत हो गई.

पढ़ेंःबहरोड़ में पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, जयपुर रेफर

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी छोटिया के खिलाफ मृतक अनिल के परिजनों ने बदमाश छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मे हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और तीन संग्दिग्ध लोगों को हिराशत में ले लिया है. साथ ही आरोपी बदमाश को पकड़ने में दबिश दी जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनो दोस्त है. जो सोमवार को सुबह से ही हरियाणा बॉर्डर पर बने शराब ठेके पर अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे.

पढ़ेंः Special: बहरोड़ में दो साल से अधूरा है सड़क निर्माण कार्य, लोगों को हो रही परेशानी

जानकारी के अनुसार अनिल और आरोपी साथ ही शराब पीते रहे और उनके अन्य साथी घर चले गए. लेकिन रात 10 बजे गांव कोहराना आते समय राजस्थान बॉर्डर पर एक गाड़ी को रुकवाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिस पर बदमाश छोटिया ने अपने दोस्त अनिल पर बंदूक तान दी. इसी दौरान अनिल ने बंदूक हटाना चाहा तो उसी दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली अनिल के गले मे लग गई. उसके बाद बदमाश छोटिया ने सोचा कि अगर अनिल बच गया तो मामला बिगड़ जाएगा इसलिए उसने एक और गोली अनिल की छाती में मार दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने तीन संधिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक अनिल और छोटिया दोनों पक्के दोस्त है. दोनों ही बदमाश है जिन पर कई मामले दर्ज है.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के कोहराना गांव में सोमवार रात युवक को गोली मारा गया था. गोली लगने से युवक घायल हो गया था. घायल युवक अनिल का इलाज जयपुर के अस्पताल में चल रहा था. जहां सोमवार रात युवक की मौत हो गई. मृतक अनिल के परिजनों ने बदमाश छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

गोली लगने से युवक की मौत

इस मामले में बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि रात को 10 बजे के करीब कोहराना गांव से फोन पर सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. जो बहरोड़ हरियाणा के बॉर्डर पर घायस अवस्था में पड़ा है. जिस पर ग्रामीणों ने घायल युवक को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन घायल अनिल की हालत गंभीर होने के कारण उसको जयपुर के लिए रैफर कर दिया था. जिसकी इलाद के दौरान सोमवार रात मौत हो गई.

पढ़ेंःबहरोड़ में पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, जयपुर रेफर

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी छोटिया के खिलाफ मृतक अनिल के परिजनों ने बदमाश छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मे हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और तीन संग्दिग्ध लोगों को हिराशत में ले लिया है. साथ ही आरोपी बदमाश को पकड़ने में दबिश दी जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनो दोस्त है. जो सोमवार को सुबह से ही हरियाणा बॉर्डर पर बने शराब ठेके पर अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे.

पढ़ेंः Special: बहरोड़ में दो साल से अधूरा है सड़क निर्माण कार्य, लोगों को हो रही परेशानी

जानकारी के अनुसार अनिल और आरोपी साथ ही शराब पीते रहे और उनके अन्य साथी घर चले गए. लेकिन रात 10 बजे गांव कोहराना आते समय राजस्थान बॉर्डर पर एक गाड़ी को रुकवाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिस पर बदमाश छोटिया ने अपने दोस्त अनिल पर बंदूक तान दी. इसी दौरान अनिल ने बंदूक हटाना चाहा तो उसी दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली अनिल के गले मे लग गई. उसके बाद बदमाश छोटिया ने सोचा कि अगर अनिल बच गया तो मामला बिगड़ जाएगा इसलिए उसने एक और गोली अनिल की छाती में मार दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने तीन संधिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक अनिल और छोटिया दोनों पक्के दोस्त है. दोनों ही बदमाश है जिन पर कई मामले दर्ज है.

Intro:बहरोड क्षेत्र के कोहराना गांव में देर रात युवक की गोली मारने के मामले में घायल युवक अनिल की इलाज के दौरान देर रात जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई । म्रतक अनिल के परिजनों ने बदमाश छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया हैBody:बहरोड- एंकर- बहरोड क्षेत्र के कोहराना गांव में देर रात युवक की गोली मारने के मामले में घायल युवक अनिल की इलाज के दौरान देर रात जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई । म्रतक अनिल के परिजनों ने बदमाश छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया है । बहरोड थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि रात को 10 बजे के करीब कोहराना गांव से फोन पर सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है जो बहरोड हरियाणा के बॉर्डर पर पड़ा है । जिस पर ग्रामीणों ने घायल युवक को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन घायल अनिल की हालत गंभीर होने के कारण उसको जयपुर के लिए रेफर कर दिया था । जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई । आरोपी छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और तीन संदिद्घ लोगों को हिराशत में ले लिया है । और आरोपी बदमाश को पकड़ने में दबिश दी जा रही है । साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि म्रतक व आरोपी फोनों दोस्त है जो सोमवार को सुबह से ही हरियाणा बॉर्डर पर बने शराब ठेके पर अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे । लेकिन रात को दोनो आरोपी सात ही शराब पी रहे थे और उनके अन्य साथी घर चले गए थे । लेकिन रात 10 बजे गांव कोहराना आते समय राजस्थान बॉर्डर पर एक गाड़ी को रुकवाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया । जिस पर बदमाश छोटिया ने अपने दोस्त अनिल पर बंदूक तान दी । इसी दौरान म्रतक अनिल के द्वारा बंदूक हटाना चाहा तो अनिल से उसी दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली म्रतक अनिल के गले मे लग गई । उसके बाद बदमाश छोटिया ने सोचा कि अगर अब यह बच गया तो मामला बिगड़ जाएगा इसलिए इसको मार देना ही ठीक है उसके बाद छोटिया ने एक गोली अनिल की छाती में मार दी और मोके से फरार हो गया । मामले के बाद पुलिस ने तीन संधिग्ध लोगो को हिराशत में ले लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है । ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि म्रतक अनिल और छोटिया दोनो पक्के दोस्त है । और दोनों ही बदमाश है जिन पर कई मामले दर्ज है । बाइट- जितेंद्र सोलंकी - थाना प्रभारी बहरोडConclusion:बहरोड थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि रात को 10 बजे के करीब कोहराना गांव से फोन पर सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है जो बहरोड हरियाणा के बॉर्डर पर पड़ा है । जिस पर ग्रामीणों ने घायल युवक को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन घायल अनिल की हालत गंभीर होने के कारण उसको जयपुर के लिए रेफर कर दिया था । जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई । आरोपी छोटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और तीन संदिद्घ लोगों को हिराशत में ले लिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.