अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कुशलगढ़ तिराहे के नजदीक एक लोडिंग टेंपो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब हुई और फिर उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन, डॉक्टरों ने टेंपो चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
मालाखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि बलराम सिंह (पुत्र रामगोपाल सिंह राजपूत) उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. वो करीब 15 वर्षों से एमआईए के नाहरपुर गांव में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था और वो लोडिंग टेंपो चलाता था. शुक्रवार सुबह वो जोबनेर माता के दर्शन के लिए जा रहे पद यात्रियों का सामान लोडिंग टेंपो में लेकर जा रहा था. इसी दौरान कुशलगढ़ तिराहे के समीप उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा लिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है.