अलवर. 11 देशों की यात्रा करने वाले पर्वतारोहियों का एक दल सोमवार को अलवर (team of youth who have traveled to 11 countries) पहुंचा. यह दल 4 लाख 25 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुका है. इस दल का नाम लिम्का बुक में भी दर्ज है. दल के सदस्यों ने जिला कलेक्टर और वन विभाग के डीएफओ से मुलाकात की. दल के सदस्यों ने बताया कि वो प्रदेश के सभी जिलों में जाएंगे. अपनी यात्रा के दौरान वो पर्यावरण बचाओ, देशी पौधे और पेड़ लगाने, सड़क सुरक्षा और बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ को लेकर लोगों को जगरूक कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने का काम करते हैं.
डेंजर एडवांस स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ड टूर टीम सोमवार को अलवर पहुंची. उन्होंने जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते से मुलाकात कर पर्यावरण और सामाजिक सुधार के संदेशों को लेकर चर्चा की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने दल के सदस्यों के अदम्य साहस और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कार्य को लेकर प्रशंसा की. उन्होंने दल के सदस्यों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न राज्यों और देशों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और युवाओं को संदेश देने के लिए पैदल यात्रा के माध्यम से सम्पर्क करने की सोच की सराहना की.
पढ़ें:पैदल यात्रा कर सामाजिक सुधार का संदेश दे रहा युवाओं का दल, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने की प्रशंसा
इसके बाद पर्वतारोहियों का दल नयाबास स्थित वन विभाग कार्यालय पहुंचा. जहां डीएफओ अपूर्वा श्रीवास्तव के साथ पौधरोपण किया. दल के सदस्य लखनऊ के जितेंद्र प्रताप ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वो अलवर पहुंचे हैं. दल के सदस्यों की ओर से सड़क सुरक्षा, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नशा मुक्ति सहित अन्य जागरूक कार्यक्रमों के बारे में यात्रा के दौरान विभिन क्षेत्रों में लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने बताया कि भारत सहित अन्य 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं.
पर्वतारोही दल अलवर में दो दिनों तक भ्रमण करेगा: इसके अलावा पर्यावरण सरंक्षण, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश रास्ते में मिलने वाले युवाओं को दे रहे हैं. दल के सदस्य अलवर में दो दिन का भ्रमण करने के बाद झुंझुनूं जाएंगे. जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन से मिलकर सामाजिक सदेशों और पर्यावरण के लिए किए सकल्पों की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि वो 11 देशों की यात्रा के दौरान 4 लाख 25 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. उनके दल के नाम कई रिकॉर्ड हैं. डेंजर सफर के साथ माउंट एवरेस्ट पर भी चढ़ चुके हैं.