अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 200 फुट रोड पर नमन होटल के पास तेज गति में आ रही कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई और घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
सोमवार देर रात चौकी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया और आज मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र चंदूलाल निवासी टोडा गांव लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला था और यह सूर्य नगर में यूआईटी के फ्लैट्स पर गार्ड की नौकरी करता था. जो सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी करने के लिए सूर्य नगर जा रहा था. सोमवार रात 200 फीट रोड पर नमन होटल के पास तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया.
पढे़ं- सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर
आसपास के लोगों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई. जिसका आज परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा कार को मौके से जप्त कर लिया गया है. वहीं चालक की तलाश की जा रही है.