ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - car hit the bikerider

अलवर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में गार्ड की नौकरी करने वाला बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. गार्ड को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Road accident in alwar, राजस्थान में सड़क हादसे
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:27 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 200 फुट रोड पर नमन होटल के पास तेज गति में आ रही कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई और घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सोमवार देर रात चौकी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया और आज मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

अलवर शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र चंदूलाल निवासी टोडा गांव लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला था और यह सूर्य नगर में यूआईटी के फ्लैट्स पर गार्ड की नौकरी करता था. जो सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी करने के लिए सूर्य नगर जा रहा था. सोमवार रात 200 फीट रोड पर नमन होटल के पास तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया.

पढे़ं- सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

आसपास के लोगों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई. जिसका आज परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा कार को मौके से जप्त कर लिया गया है. वहीं चालक की तलाश की जा रही है.

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 200 फुट रोड पर नमन होटल के पास तेज गति में आ रही कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई और घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सोमवार देर रात चौकी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया और आज मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

अलवर शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र चंदूलाल निवासी टोडा गांव लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला था और यह सूर्य नगर में यूआईटी के फ्लैट्स पर गार्ड की नौकरी करता था. जो सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी करने के लिए सूर्य नगर जा रहा था. सोमवार रात 200 फीट रोड पर नमन होटल के पास तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया.

पढे़ं- सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

आसपास के लोगों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई. जिसका आज परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा कार को मौके से जप्त कर लिया गया है. वहीं चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.