अलवर. जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सोनावा स्थित बालिका गृह में एक बालिका कोरोना संक्रमित मिली. इस बालिका की मंगलवार को कोविड-19 की जांच कराई गई. जिसकी रिपोर्ट बुधवार की सुबह मिली. जिसमें बालिका में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बालिका गृह में संक्रमण की दस्तक से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
बालिका गृह के डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में बालिका गृह में 30 बालिकाएं हैं. बीते दिनों सोमवार रात एक बालिका यहां झारखंड से आई थी. यह बालिका चाइल्डलाइन के द्वारा यहां आई, जिसकी यहां आने के बाद कोविड-19 जांच कराई गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. सुरक्षा की दृष्टि से बालिका को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बालिका गृह के अंदर अलग से क्वॉरेंटाइन कक्ष बनाया गया है, जिसमें बच्ची को अब रखा गया है. जिससे यहां पर रहने वाली और बच्चियों व स्टाफ में कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी नहीं फैले, लेकिन बालिका गृह में अन्य बालिकाओं व स्टाफ का चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 जांच कराई गई है.
पढ़ें- देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन
बता दें कि अलवर शहर में मंगलवार के दिन 92 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और यह आंकड़ा पिछले दिनों को देखते हुए दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को यह आंकड़ा 100 के पार हो सकता है. लगातार बढ़ रही संख्या को देख जिला प्रशासन की सख्ती शुरू हो चुकी है. खुद जिला कलेक्टर बाजारों में निकले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए नहीं तो दुकान सीज करने का कदम उठाया जाएगा.