बहरोड़ (अलवर). बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो जाने के बाद बहरोड़ क्षेत्र में रोजाना आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. मंगलवार देर रात नीमराणा के मुख्य फ्लाई ओवर के पास कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया.
बता दें, आग की सूचना पर बहरोड़ नीमराणा की दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. आग तेज होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी लगते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और आग किस कारण लगी, इसके बारे में जानकारी में जुट गई. आग की तेज लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. साथ ही आसपास में रहने वाले लोगों में भी आग से हड़कंप मच गया और वो भी आग बुझाने में जुट गए.
यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से 33 केवी GSS में लगी आग, बिजली की केबलें और अन्य उपकरण जले
घटना की जानकारी लगते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और आग किस कारण लगी, इसके बारे में जानकारी में जुट गई. आग की तेज लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. साथ ही आसपास में रहने वाले लोगों में भी आग से हड़कंप मच गया.