अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधी धर्मशाला के पास रोड पर कचरे के ढेर में भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. भ्रूण मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनईबी थाना पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया.
एनईबी थाना के हेड कांस्टेबल अमृतलाल ने बताया कि बुधवार सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दाउदपुर फाटक के पास कचरे के ढेर में भ्रूण पड़ा है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां से कचरे के ढेर से भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि भ्रूण करीब 8 महीने का है.
पढ़ें- हालात-ए-बयांः वार्डों में ठिठुरते हुए मर रहे बच्चे, स्टाफ ने खुद के बचाव में लगा रखे हैं हीटर
हेड कांस्टेबल ने बताया कि भ्रूण कचरे के ढेर में कहां से आया इस संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि भ्रूण को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और जांच जारी है. गौरतलब है कि अलवर शहर में कुछ दिन पहले ही भ्रूण मिला था, लेकिन अभी तक अलवर पुलिस इन पर कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही है.