भिवाड़ी (अलवर). शहर में एक बार फिर उद्योगपति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसके बाद इलाके के उद्योगपतियों में डर का माहौल है. रंगदारी मांगने की रिपोर्ट यूआईटी थाने में दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित उद्योगपति प्रमोद चंद ने पुलिस को बताया कि पारस उर्फ नकचा ने उससे 5 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी की डिमांड को अनदेखा करने पर उद्योगपति का फैक्ट्री से घर लौटने पर रास्ते में पीछा किया गया. प्रमोद चंद ने बताया कि रास्ते में दो गाड़ियां उनके वाहन के पीछे लग गई जिनमें हथियार लहराते हुए 5 लाख की रंगदारी की मांग दोहराई गई.
पढ़ें- नागौर में 38.50 लाख रुपए लूट का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार...20 लाख रुपए बरामद
पुलिस ने उद्योगपति की लिखित रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. यूआईटी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी पारस उर्फ नकचा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले लंबित चल रहे हैं. कई मामलों में पुलिस को नकचा की तलाश है. पीड़ित प्रमोद चंद नाविक की भिवाड़ी के चौपानकी उद्योग इलाके में दो कॉपर की इकाइयां है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.