अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई स्वास्थ्य विभाग की दो अलग-अलग रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सुबह 6 बजे आई रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक व्यक्ति कठूमर के खेड़ली का रहने वाला है. जबकि दूसरा नीमराणा के डूंमरोली का रहने वाला है. उसके बाद सुबह 9 बजे आई दूसरी रिपोर्ट में दो और लोग पॉजिटिव पाए गए. इसमें बहरोड़ के गुती गांव की रहने वाली एक महिला और शहर के भैरू का चबूतरा का रहने वाला व्यक्ति संक्रमित मिला है.
हरकत में आया प्रशासन
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया. पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं, चारों पॉजिटिव मरीजों को अलवर से राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पढ़ेंः बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred
जिले में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, गुरुवार को जिन पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब उनको डिस्चार्ज किया जाएगा. फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीजों का सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. लगातार मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. ऐसे में उनको डिस्चार्ज भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, अलवर जिले में अन्य जिलों की तुलना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम है. इसलिए अलवर के लिए राहत की बात है. तो वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों का रेश्यो भी ज्यादा है.