ETV Bharat / city

अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा - 3 people tied to electric poles and beaten

अलवर में सोमवार को कुछ लोगों ने एक महिला और दो लोगों को रिक्शा चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 people tied to electric poles and beaten,  beaten for rickshaw theft in Alwar
रिक्शा चोरी के आरोप में तीन लोगों को पीटा
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:13 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिक्शा चोरी करने वाले दो व्यक्ति और एक महिला को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी से बंधे लोगों को खुलवाया. साथ ही पुलिस उसे कोतवाली थाने लेकर गए. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

रिक्शा चोरी के आरोप में तीन लोगों को पीटा

पढ़ें- 2 नाबालिगों की पिटाई का मामला: वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दो युवक और एक महिला रिक्शा चोरी करने आए थे और रिक्शा चोरी करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. वे भाग नहीं जाए, इसके लिए तीनों को बिजली के खंभे से बांध दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तीनों की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई करने वाले 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों से समझाइश की.

पुलिस पर चोरों को बचाने का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप था कि ये लोग लंबे समय से रिक्शा चोरी कर रहे थे. उनके क्षेत्र से कई रिक्शा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इन लोगों को रंगे हाथ रिक्शे चोरी करते हुए पकड़ा है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस चोरों को बचाने में लगी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिक्शा चोरी करने वाले दो व्यक्ति और एक महिला को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी से बंधे लोगों को खुलवाया. साथ ही पुलिस उसे कोतवाली थाने लेकर गए. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

रिक्शा चोरी के आरोप में तीन लोगों को पीटा

पढ़ें- 2 नाबालिगों की पिटाई का मामला: वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दो युवक और एक महिला रिक्शा चोरी करने आए थे और रिक्शा चोरी करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. वे भाग नहीं जाए, इसके लिए तीनों को बिजली के खंभे से बांध दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तीनों की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई करने वाले 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों से समझाइश की.

पुलिस पर चोरों को बचाने का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप था कि ये लोग लंबे समय से रिक्शा चोरी कर रहे थे. उनके क्षेत्र से कई रिक्शा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इन लोगों को रंगे हाथ रिक्शे चोरी करते हुए पकड़ा है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस चोरों को बचाने में लगी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.