ETV Bharat / city

Special: अलवर को मिलेगी 'प्राणवायु', जिले में जल्द लगाए जाएंगे 23 ऑक्सीजन प्लांट

राजस्थान के तमाम जिलों में प्रशासन अस्पतालों में सुविधाएं मुहैया कराने में लगा है लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के मुकाबले इंतजान नाकाफी साबित हो रहे हैं. कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. डॉक्टर प्रशासन से ऑक्सीजन सप्लाई की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में अलवर से एक राहत वाली खबर आई है. जिले में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए 23 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

अलवर में ऑक्सीजन प्लांट, 23 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे, Corona infection in alwar, Oxygen plant in Alwar
अलवर में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 20, 2021, 5:18 PM IST

अलवर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अलवर के लिए राहत भरी खबर आई है. आने वाले समय में जल्द ही जिले में 23 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इनमें 16 प्लांट का प्रस्ताव बनाकर एनएचएम के निदेशक को भेजा गया है. इसके अलावा अन्य प्लांट लगाने के लिए भी काम शुरू हो चुका है. प्लांट लगने के बाद जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुआ करेगी. समय पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी और मरीजों की कभी भी ऑक्सीजन के अभाव में मृत्यु नहीं होगी.

अलवर में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

सामान्य अस्पताल में दो प्लांट हैं फिलहाल

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 300 से अधिक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सामान्य अस्पताल में अभी दो ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं. एक प्लांट 400 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बनाता है, जबकि दूसरा प्लांट 600 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बना रह है. उसके बाद भी लगातार ऑक्सीजन की कमी रहती है. ढाई सौ से 300 ऑक्सीजन सिलेंडर सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन काम में आ रहे हैं. वेंटिलेटर को प्रेशर देने में भी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होने के कारण वेंटिलेटर में ऑक्सीजन का प्रेशर नहीं जा पाता है. साथ ही कई अन्य तरह की दिक्कतें भी होती हैं.

पढ़ें: Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 के बाद 100 नए प्लांट खोलने की तैयारी

23 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अलवर में आगामी दिनों के दौरान 23 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत अलवर यूआईटी की तरफ एक प्लांट राजीव गांधी सामान्य अस्पताल व एक जनाना हॉस्पिटल में लगाया जाएगा. इसके अलावा एक प्लांट शहर विधायक संजय शर्मा के विधायक कोटे से सामान्य हॉस्पिटल में अलग से लगेगा. वहीं तिजारा सीएचसी में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. बहरोड़ में विधायक बलजीत यादव ने विधायक कोटे से प्लांट लगाने की अनुशंसा की है. रामगढ़ व गोविंदगढ़ में विधायक साफिया खान की तरफ से प्लांट लगाने के लिए कहा गया है. इसके वाला भिवाड़ी में भिवाड़ी यूआईटी, राजगढ़, खेड़ली, लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, बानसूर, किशनगढ़बास, खैरथल, पिनान मालाखेड़ा में विधायक कोटे से प्लांट लगाए जाएंगे.

अलवर यूआईटी भी लगाएगा प्लांट

इसके अलावा कोटकासिम, नीमराना व बड़ौद में अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ की तरफ से प्लांट लगाने की अनुशंसा की गई है. सेटेलाइट अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट अलवर यूआईटी की तरफ से लगाया जाएगा. इसके साथ ही तिजारा सीएचसी में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. वह टपूकड़ा में होंडा कंपनी की तरफ से सीएसआर के तहत प्लांट लगाने के लिए कहा है.

पढ़ें: Special: बांगड़ अस्पताल का मास्टर प्लान, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ओपीडी में दे रहे 'प्राणवायु'...मरीजों की नहीं लग रही कतार

इन सभी जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो चुका है. प्लांट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर दी गई है. अलवर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम निदेशक को 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पत्र भेजा है. इसके अलावा अन्य प्लांट के लिए भी जल्द पत्र भेजा जाएगा. आने वाले समय में अलवर में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. अस्पतालों में मरीजों को समय पर ऑक्शन मिलेगी जिससे उनका बेहतर इलाज होगा. समय पर ऑक्सीजन मिलने के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आएगी.

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सांसद का प्लांट लगाने का विचार

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने बताया कि हंसी मेडिकल कॉलेज में राज्य सरकार की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मना कर दिया गया है. इस पर ईएसआईसी ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए अलवर सांसद से कहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में अधिक कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट सांसद कोटे से लगाने पर बातचीत चल रही है. जल्द ही इसके लिए भी बजट जारी कर दिया जाएगा.

दो जगहों पर सीएसआर के तहत लगेंगे प्लांट

जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बड़ी औद्योगिक इकाई भी आगे आने लगी है. अलवर के टपूकड़ा सीएससी में होंडा की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. वहीं तिजारा में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. दोनों जगहों पर प्लांट लगाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय भेज दी गई है.

पढ़ें: Special: मददगार बनी युवाओं की 'हेल्प भीलवाड़ा', ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा सहित भोजन जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे

प्रशासन को मिल रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जिला प्रशासन को लगातार भामाशाहों की मदद से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल रहे हैं. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जरूरत के हिसाब से हॉस्पिटल को दिया जा रहा है. अलवर प्रशासन व हॉस्पिटल को भामाशाह की तरफ से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जनरेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. गंभीर मरीजों को इनसे उपचार मिलने के साथ नई जिंदगी मिल रही है.

सभी जगह पर मिलेगा बेहतर इलाज

अलवर में 23 ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. उनको जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा. गांव में सीएचसी स्तर पर ही बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की माने तो 1 से 2 माह में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से काम करने लगेंगे.

अलवर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अलवर के लिए राहत भरी खबर आई है. आने वाले समय में जल्द ही जिले में 23 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इनमें 16 प्लांट का प्रस्ताव बनाकर एनएचएम के निदेशक को भेजा गया है. इसके अलावा अन्य प्लांट लगाने के लिए भी काम शुरू हो चुका है. प्लांट लगने के बाद जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुआ करेगी. समय पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी और मरीजों की कभी भी ऑक्सीजन के अभाव में मृत्यु नहीं होगी.

अलवर में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

सामान्य अस्पताल में दो प्लांट हैं फिलहाल

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 300 से अधिक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सामान्य अस्पताल में अभी दो ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं. एक प्लांट 400 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बनाता है, जबकि दूसरा प्लांट 600 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बना रह है. उसके बाद भी लगातार ऑक्सीजन की कमी रहती है. ढाई सौ से 300 ऑक्सीजन सिलेंडर सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन काम में आ रहे हैं. वेंटिलेटर को प्रेशर देने में भी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होने के कारण वेंटिलेटर में ऑक्सीजन का प्रेशर नहीं जा पाता है. साथ ही कई अन्य तरह की दिक्कतें भी होती हैं.

पढ़ें: Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 के बाद 100 नए प्लांट खोलने की तैयारी

23 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अलवर में आगामी दिनों के दौरान 23 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत अलवर यूआईटी की तरफ एक प्लांट राजीव गांधी सामान्य अस्पताल व एक जनाना हॉस्पिटल में लगाया जाएगा. इसके अलावा एक प्लांट शहर विधायक संजय शर्मा के विधायक कोटे से सामान्य हॉस्पिटल में अलग से लगेगा. वहीं तिजारा सीएचसी में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. बहरोड़ में विधायक बलजीत यादव ने विधायक कोटे से प्लांट लगाने की अनुशंसा की है. रामगढ़ व गोविंदगढ़ में विधायक साफिया खान की तरफ से प्लांट लगाने के लिए कहा गया है. इसके वाला भिवाड़ी में भिवाड़ी यूआईटी, राजगढ़, खेड़ली, लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, बानसूर, किशनगढ़बास, खैरथल, पिनान मालाखेड़ा में विधायक कोटे से प्लांट लगाए जाएंगे.

अलवर यूआईटी भी लगाएगा प्लांट

इसके अलावा कोटकासिम, नीमराना व बड़ौद में अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ की तरफ से प्लांट लगाने की अनुशंसा की गई है. सेटेलाइट अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट अलवर यूआईटी की तरफ से लगाया जाएगा. इसके साथ ही तिजारा सीएचसी में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. वह टपूकड़ा में होंडा कंपनी की तरफ से सीएसआर के तहत प्लांट लगाने के लिए कहा है.

पढ़ें: Special: बांगड़ अस्पताल का मास्टर प्लान, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ओपीडी में दे रहे 'प्राणवायु'...मरीजों की नहीं लग रही कतार

इन सभी जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो चुका है. प्लांट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर दी गई है. अलवर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम निदेशक को 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पत्र भेजा है. इसके अलावा अन्य प्लांट के लिए भी जल्द पत्र भेजा जाएगा. आने वाले समय में अलवर में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. अस्पतालों में मरीजों को समय पर ऑक्शन मिलेगी जिससे उनका बेहतर इलाज होगा. समय पर ऑक्सीजन मिलने के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आएगी.

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सांसद का प्लांट लगाने का विचार

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने बताया कि हंसी मेडिकल कॉलेज में राज्य सरकार की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मना कर दिया गया है. इस पर ईएसआईसी ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए अलवर सांसद से कहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में अधिक कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट सांसद कोटे से लगाने पर बातचीत चल रही है. जल्द ही इसके लिए भी बजट जारी कर दिया जाएगा.

दो जगहों पर सीएसआर के तहत लगेंगे प्लांट

जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बड़ी औद्योगिक इकाई भी आगे आने लगी है. अलवर के टपूकड़ा सीएससी में होंडा की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. वहीं तिजारा में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. दोनों जगहों पर प्लांट लगाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय भेज दी गई है.

पढ़ें: Special: मददगार बनी युवाओं की 'हेल्प भीलवाड़ा', ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा सहित भोजन जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे

प्रशासन को मिल रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जिला प्रशासन को लगातार भामाशाहों की मदद से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल रहे हैं. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जरूरत के हिसाब से हॉस्पिटल को दिया जा रहा है. अलवर प्रशासन व हॉस्पिटल को भामाशाह की तरफ से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जनरेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. गंभीर मरीजों को इनसे उपचार मिलने के साथ नई जिंदगी मिल रही है.

सभी जगह पर मिलेगा बेहतर इलाज

अलवर में 23 ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. उनको जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा. गांव में सीएचसी स्तर पर ही बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की माने तो 1 से 2 माह में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से काम करने लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.