ETV Bharat / city

अलवर: पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात का किया खुलासा, 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार - पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर की एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात में शामिल दिल्ली के रहने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्होंने 2 दिन पहले सुभाष नगर में एक महिला की चेन तोड़ ली थी और उसी वारदात के बाद इनकी शक्ल सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी, जिसके आधार पर इनको नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया.

chain snatchers arrested, अलवर न्यूज़
अलवर में 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:43 PM IST

अलवर. शहर की एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात में शामिल दिल्ली के रहने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियो में एनसीआर क्षेत्र में 100 से अधिक चेन लूट और अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर में 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार

पढ़ें: सीकर: मिलावटी दूध मिलने के बाद एक्शन में खाद्य विभाग, 3 डेयरियों से लिए सैंपल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने बताया कि पकड़े गए इन दोनों बदमाशों में से एक का नाम रणजीत और दूसरे का नाम इंद्रजीत सिंह है. यह दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां करीब 100 से ज्यादा वारदातें इस तरह की कर चुके हैं. पूछताछ में इन्होंने अब तक 40 वारदातें स्वीकार भी कर ली है. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली का एक बड़ा गिरोह है और एनसीआर क्षेत्र में वारदातें करता है. इस गिरोह के बदमाश अलवर में आना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी दिल्ली में भी कई मामलों में वांछित हैं और वहां से फरारी काटने के लिए आस-पास के इलाकों में वारदात करते घूम रहे थे. बैरवा ने बताया कि इनके पास से जो पावर बाइक बरामद हुई है, वो भी दिल्ली से चोरी की गई है. ये यहां से पावर बाइक चोरी करते हैं और फिर दूसरे स्टेट में जाकर वारदातों को अंजाम देते हैं. इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाकेबंदी कर की गई.

पढ़ें: हाड़ौती की नदियों ने अख्तियार किया विकराल रूप, इटावा के 3 गांव टापू में तब्दील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्होंने 2 दिन पहले सुभाष नगर में एक महिला की चेन तोड़ ली थी और उसी वारदात के बाद इनकी शक्ल सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी, जिसके आधार पर इनको नाकेबंदी केे दौरान पकड़ा गया. सुभाष नगर में महिला से छीनी गई चेन भी इनके पास से बरामद कर ली गई है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ये सड़क पर घूमने वाली महिलाओं का पीछा कर उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मार ले जाते हैं.

अलवर. शहर की एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात में शामिल दिल्ली के रहने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियो में एनसीआर क्षेत्र में 100 से अधिक चेन लूट और अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर में 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार

पढ़ें: सीकर: मिलावटी दूध मिलने के बाद एक्शन में खाद्य विभाग, 3 डेयरियों से लिए सैंपल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने बताया कि पकड़े गए इन दोनों बदमाशों में से एक का नाम रणजीत और दूसरे का नाम इंद्रजीत सिंह है. यह दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां करीब 100 से ज्यादा वारदातें इस तरह की कर चुके हैं. पूछताछ में इन्होंने अब तक 40 वारदातें स्वीकार भी कर ली है. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली का एक बड़ा गिरोह है और एनसीआर क्षेत्र में वारदातें करता है. इस गिरोह के बदमाश अलवर में आना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी दिल्ली में भी कई मामलों में वांछित हैं और वहां से फरारी काटने के लिए आस-पास के इलाकों में वारदात करते घूम रहे थे. बैरवा ने बताया कि इनके पास से जो पावर बाइक बरामद हुई है, वो भी दिल्ली से चोरी की गई है. ये यहां से पावर बाइक चोरी करते हैं और फिर दूसरे स्टेट में जाकर वारदातों को अंजाम देते हैं. इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाकेबंदी कर की गई.

पढ़ें: हाड़ौती की नदियों ने अख्तियार किया विकराल रूप, इटावा के 3 गांव टापू में तब्दील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्होंने 2 दिन पहले सुभाष नगर में एक महिला की चेन तोड़ ली थी और उसी वारदात के बाद इनकी शक्ल सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी, जिसके आधार पर इनको नाकेबंदी केे दौरान पकड़ा गया. सुभाष नगर में महिला से छीनी गई चेन भी इनके पास से बरामद कर ली गई है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ये सड़क पर घूमने वाली महिलाओं का पीछा कर उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मार ले जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.