अलवर/दौसा. जम्मू कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के दौरान सेना की गाड़ी पलट गई. इस हादसे में अलवर और दौसा सहित तीन जवान शहीद (2 jawans of Rajasthan martyred) हो गए. अलवर के शहीद का शव शुक्रवार को उसके पैतृक गांव पहुंचेगा. मामले की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. शहीद के घर पर आसपास के कई गांवों के लोग जमा हो गए हैं.
अलवर के राम अवतार शहीद: अलवर के कोटकासिम लाडपुर गांव निवासी राम अवतार अपने साथियों के साथ ड्यूटी कर रहा था. कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. इसी बीच अचानक सेना की एक गाड़ी पलट गई. इस हादसे में राम अवतार और दौसा के पवन सिंह गुर्जर की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई. वहां मौजूद अन्य सैनिकों ने गाड़ी के नीचे से तीनों सैनिकों के शवों को निकाला और सेना के डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
-
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के सपूत, दौसा निवासी श्री पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर निवासी श्री राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन। इस कठिन घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के सपूत, दौसा निवासी श्री पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर निवासी श्री राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन। इस कठिन घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 15, 2022जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के सपूत, दौसा निवासी श्री पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर निवासी श्री राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन। इस कठिन घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 15, 2022
दौसा के पवन सिंह शहीद: दौसा के पवन सिंह गुर्जर कंचनपुरा गांव के रहने वाले थे, उनके पिता भीम सिंह गुर्जर आईटी केंद्र में गार्ड हैं. वहीं उनके भाई मोहन सिंह और वीर सिंह खेती किसानी करते हैं. जैसे ही शहीद पवन सिंह गुर्जर के शहीद होने की खबर उनके पैतृक गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर कंचनपुर गांव पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में 8 जवान घायल हुए थे जिनमें से 3 जवान शहीद हुए हैं. वहीं पांच अन्य जवान घायल हैं.
सीएम गहलोत की संवेदना: सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन करते राजस्थान के सपूत, दौसा के पवन सिंह गुर्जर और अलवर के राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन. इस कठिन घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं. घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.