अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान 2 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. गोतस्कर एक पिकअप गाड़ी में 5 गोवंशों को भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे.
थानाप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गौ तस्करी की रोकथाम और गोतस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जालूकी रोड रामबास फाटक के समीप नाकाबंदी की गई, जिसमें एक पिकअप गाड़ी में 5 गोवंश भरे हुए थे. पिकअप गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वे बिना अनुमति के गोवंश को हरियाणा ले जा रहे थे.
पढ़ें- अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार
चंद्रशेखर ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पशु चिकित्सक प्रेमचंद मीणा ने गायों का मेडिकल मुआयना कर गायों को गौशाला भेज दिया गया.
सेंट्रल जेल में मोबाइल रखने और धमकी देने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लेकर जेल से 2 कैदियों अजय कुमार और भीम सिंह को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत महावीर प्रसाद ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. इन आरोपियों से मोबाइल और सिम के बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि इनके पास जेल के अंदर कहां से आए.