ETV Bharat / city

सट्टे की खाई वाली करते दो युवक गिरफ्तार, नकदी समेत लैपटॉप-मोबाइल भी जब्त - Betting in IPL matches

अलवर में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर लगातार सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को भी सट्टे की खाईवाली करते हुए पुलिस ने 2 सटोरिओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, एलईडी, मोबाइल, हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया है.

rajasthan news, alwar news
अलवर में सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:35 PM IST

अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली करने और आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की.

अलवर में सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टे की खाई वाली करते हुए 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, एलईडी, मोबाइल, हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि सट्टे की खाई वाली करते हुए उसके साथ और कितने लोग हैं. जो सट्टे की खाई वाली का काम करते हैं. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप बंद इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश की कार्रवाई कर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टे की खाई वाली करते हुए ललित निवासी प्रताप दास और राहुल निवासी राजगढ़ हाल निवासी प्रताप दास को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अलवर: पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ छापेमारी, दुकानदार गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाखे जब्त

इनके कब्जे से पुलिस ने 6 हजार रुपए की नकदी मोबाइल, एक लैपटॉप, एलईडी, लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से इस मामले में और भी पूछताछ की जा रही है.

अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली करने और आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की.

अलवर में सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टे की खाई वाली करते हुए 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, एलईडी, मोबाइल, हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि सट्टे की खाई वाली करते हुए उसके साथ और कितने लोग हैं. जो सट्टे की खाई वाली का काम करते हैं. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप बंद इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश की कार्रवाई कर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टे की खाई वाली करते हुए ललित निवासी प्रताप दास और राहुल निवासी राजगढ़ हाल निवासी प्रताप दास को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अलवर: पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ छापेमारी, दुकानदार गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाखे जब्त

इनके कब्जे से पुलिस ने 6 हजार रुपए की नकदी मोबाइल, एक लैपटॉप, एलईडी, लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से इस मामले में और भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.