ETV Bharat / city

अलवर में रविवार को आए 186 नए Corona Positive, तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:31 AM IST

अलवर में तेजी से कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. रविवार को अलवर में कोरोना के 186 नए मामले सामने आए. शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात खराब होने लगे हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. लेकिन उसके बाद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

alwar news, अलवर समाचार
रविवार को पाए गए 186 नए कोरोना पॉजिटिव

अलवर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में ही मिल रहे हैं. रविवार को अलवर में 186 नए मामले सामने आए. इसमें शहर में 22, किशनगढ़बास में 25, मालाखेड़ा में 30, थानागाजी में 2, भिवाड़ी में 42, तिजारा में 18, लक्ष्मणगढ़ में 7, बहरोड में 15, खेडली में 9, रामगढ़ में पांच और मुंडावर में 2 मरीज पाए गए.

रविवार को पाए गए 186 नए कोरोना पॉजिटिव

इसी क्रम में राजगढ़ में 3, कोटकासिम में 4 और शाहजहांपुर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है. प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. लेकिन उसके बाद भी हालात खराब हो रहे हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है.

पढ़ें- एक घंटे की बारिश ने खोली अलवर नगर परिषद की पोल, 4 लोगों की मौत

बता दें कि अलवर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना लैब शुरू की गई है. अभी लैब में प्रतिदिन 400 सैंपल चेक हो रहे हैं. लेकिन जल्द ही उनकी संख्या बढ़कर 2 हजार कर दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तरफ से लैब में 2000 सैंपल जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र में मॉडिफाई लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं, भिवाड़ी में लगातार कंटेनमेंट जोन को पूरी तरीके से बंद किया गया है. उसके बाद भी जिले में तेजी से नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को सावधान रहने एवं सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उसके बावजूद शहर के बाजारों में दिनभर भीड़ जैसे हालात रहते हैं.

अलवर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में ही मिल रहे हैं. रविवार को अलवर में 186 नए मामले सामने आए. इसमें शहर में 22, किशनगढ़बास में 25, मालाखेड़ा में 30, थानागाजी में 2, भिवाड़ी में 42, तिजारा में 18, लक्ष्मणगढ़ में 7, बहरोड में 15, खेडली में 9, रामगढ़ में पांच और मुंडावर में 2 मरीज पाए गए.

रविवार को पाए गए 186 नए कोरोना पॉजिटिव

इसी क्रम में राजगढ़ में 3, कोटकासिम में 4 और शाहजहांपुर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है. प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. लेकिन उसके बाद भी हालात खराब हो रहे हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है.

पढ़ें- एक घंटे की बारिश ने खोली अलवर नगर परिषद की पोल, 4 लोगों की मौत

बता दें कि अलवर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना लैब शुरू की गई है. अभी लैब में प्रतिदिन 400 सैंपल चेक हो रहे हैं. लेकिन जल्द ही उनकी संख्या बढ़कर 2 हजार कर दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तरफ से लैब में 2000 सैंपल जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र में मॉडिफाई लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं, भिवाड़ी में लगातार कंटेनमेंट जोन को पूरी तरीके से बंद किया गया है. उसके बाद भी जिले में तेजी से नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को सावधान रहने एवं सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उसके बावजूद शहर के बाजारों में दिनभर भीड़ जैसे हालात रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.