अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को अलवर में 158 नए मामले सामने आए. इसके तहत अलवर शहर में 61, भिवाड़ी में 18, तिजारा में 5, किशनगढ़ बास में 7, मालाखेड़ा में 3, लक्ष्मणगढ़ में 4, बहरोड़ में 12, खेड़ली में 6, रामगढ़ में 5, मुंडावर में 9, राजगढ़ में 5, कोटकासिम में 1, बानसूर में 1 और थानागाजी में 5 लोग संक्रमित मिले हैं.
सभी को फोन के माध्यम से पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य लोगों को घर में होम आइसोलेट किया गया है. सभी जगह पर बैरिकेडिंग करते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
पढ़ेंः कोटा: 140 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 2 की मौत
अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8500 से अधिक हो चुकी है. जिले में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. अलवर में अभी 500 बेड कोविड केयर सेंटर के रूप में चल रहे हैं. इसके अलावा 30 बेड के आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है. आगामी समय को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अतिरिक्त इंतजाम भी किए जा रहे हैं.
वैसे सभी सीएससी पर जांच की सुविधा उपलब्ध है. वहीं अलवर में गंभीर मरीजों के लिए महंगे इंजेक्शन में दबाए भी स्वास्थ विभाग की तरफ से लगातार उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में लगातार मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा भी मिल रही है.