अलवर. प्रदेश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अलवर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनने की ओर है. जिले में रोजाना सैंकड़ों केस सामने आ रहे हैं तो एक्टिव केसों की संख्या में भी अलवर दूसरे नंबर पर है. अभी जिले में 1990 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. गुरुवार को जिले में 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 5531 पहुंच गई है.
कहां-कहां से संक्रमित मरीज आए सामने
शहर में 12, भिवाड़ी में 39, तिजारा में 24, बहरोड में 8, लक्ष्मणगढ़ में 10, शाजापुर में 1, खेड़ली में 11, मुंडावर में 1, कोटकासिम में 2, मालाखेड़ा में 5, राजगढ़ में 5, रामगढ़ में 2, थानागाजी में 1 और किशनगढ़ बास में 11 नए संक्रमित मामले सामने आए.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1,264 नए केस आए सामने, 11 की मौत... कुल आंकड़ा 57,414
शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिलने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. दूसरी तरफ अलवर में कोरोना जांच लैब बंद है. सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे हैं. बीते दिनों अचानक तेज बिजली सप्लाई होने के कारण लैब के कई उपकरण खराब हो गए. हालांकि जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं.
आए दिन सैंकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. जिला कलेक्टर ने शहर में लॉकडाउन लगाया था. जिसे 12 अगस्त को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद 13 अगस्त से फिर से लगा दिया गया. इसके तहत शहर कोतवाली क्षेत्र में बाजार दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा कई अन्य भी बदलाव की गए हैं. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी अलवर में तेजी से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है.