अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरूका कॉलोनी स्थित एक सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोर घर से करीब एक लाख रुपए कैश, सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.
मकान मालिक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया, वह अपने भाई से मिलने जयपुर अपने माता-पिता के साथ गए हुए थे. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. वह 10 मार्च को जयपुर के लिए रवाना हुए थे और 17 मार्च को माता-पिता लौट कर वापस अलवर आए और स्वयं दिल्ली के लिए किसी काम से रवाना हो गए. इस दौरान घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के माल बरामद
जब बुधवार की दोपहर घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे. कमरों में सामान फैला हुआ था. तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी लगी. माता-पिता द्वारा तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: कामां में सूने मकान से कैश और जेवरात चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
मकान मालिक अखिलेश के पिता गजेंद्र ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अभी जयपुर में शिफ्ट किया है. उसी से मिलने के लिए वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ घर लॉक कर जयपुर गए थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार शादी आदि कार्यक्रमों में भाग लेने गए थे. लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है.