ETV Bharat / city

हैदराबाद से आए जायरीन की आनासागर में कूदने से मौत, आत्महत्या का अंदेशा - ajmer news

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने आए हैदराबाद के एक जायरीन की आनासागर में कूदने के बाद मौत हो गई. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर न्यूज, ajmer news
हैदराबाद के जायरीन की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 7:29 PM IST

अजमेर. जिले के गंज थाना क्षेत्र में रामप्रसाद घाट पर हैदराबाद के एक जायरीन के आनासागर झील में कूदने पर मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने अपनी कैंसर की बीमारी के चलते आत्महत्या कर ली.

गंज थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि राम प्रसाद घाट चौपाटी पर मॉर्निंग वॉक करने वाले अभिषेक शर्मा ने अभय कमांड सेंटर पर सूचना दी कि झील के पानी की सतह पर मानव शव तैरता हुआ नजर आ रहा है.

हैदराबाद के जायरीन की मौत

इसी सूचना पर हेड कांस्टेबल रतन सिंह रामप्रसाद घाट पर पहुंचा तो शव पानी में तैर रहा था, जिसके बाद मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान तेलंगाना, हैदराबाद निवासी अब्दुल सना के रूप में हुई है.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मृतक कैंसर की बीमारी से काफी समय से ग्रसित था, जिसके बाद उसने अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत करने के बाद में आना सागर झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः वांछित अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, कांस्टेबल को लगी गोली

शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक सना कैंसर से पीड़ित था, उसका इलाज भी चल रहा था. वो दरगाह शरीफ जियारत करने के लिए अजमेर में वह आया था, जिसके बाद परिवार से उसका संपर्क टूट गया था.

वहीं परिजनों को अब्दुल सना की मौत की सूचना दे दी गई है, जिस पर परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

अजमेर. जिले के गंज थाना क्षेत्र में रामप्रसाद घाट पर हैदराबाद के एक जायरीन के आनासागर झील में कूदने पर मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने अपनी कैंसर की बीमारी के चलते आत्महत्या कर ली.

गंज थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि राम प्रसाद घाट चौपाटी पर मॉर्निंग वॉक करने वाले अभिषेक शर्मा ने अभय कमांड सेंटर पर सूचना दी कि झील के पानी की सतह पर मानव शव तैरता हुआ नजर आ रहा है.

हैदराबाद के जायरीन की मौत

इसी सूचना पर हेड कांस्टेबल रतन सिंह रामप्रसाद घाट पर पहुंचा तो शव पानी में तैर रहा था, जिसके बाद मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान तेलंगाना, हैदराबाद निवासी अब्दुल सना के रूप में हुई है.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मृतक कैंसर की बीमारी से काफी समय से ग्रसित था, जिसके बाद उसने अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत करने के बाद में आना सागर झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः वांछित अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, कांस्टेबल को लगी गोली

शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक सना कैंसर से पीड़ित था, उसका इलाज भी चल रहा था. वो दरगाह शरीफ जियारत करने के लिए अजमेर में वह आया था, जिसके बाद परिवार से उसका संपर्क टूट गया था.

वहीं परिजनों को अब्दुल सना की मौत की सूचना दे दी गई है, जिस पर परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.