अजमेर. केकड़ी शहर के पटेल मैदान में सुबह एक युवक का शव (Youth Died In Ajmer) मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की मृत्यु किस वजह से हुई फिलहाल इस बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत सर्दी की चपेट में आने से हुई होगी. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने सिटी पुलिस को जानकारी दी कि पटेल मैदान में सड़क पर एक युवक बैठा हुआ है. लेकिन कई घंटों से हिल नहीं रहा. ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत हो चुकी है. सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. जानकारी करने पर पता चला कि मृतक युवक एकल सिंहा स्थित ग्रेनाइट माइंस में क्रेन ऑपरेटर है. मृतक युवक कुछ दिन पहले से बस स्टैंड स्थित एक गेस्ट हाउस में रह रहा था.
मृतक युवक की पहचान नागौर जिले के परबतसर उपखंड के हुकमपुरा गांव निवासी मुकेश सिंह चौहान पुत्र मोहन सिंह चौहान के रूप में हुई है. मृतक युवक एकल सिंहा स्थित ग्रेनाइट माइंस में क्रेन ऑपरेटर का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के विषय में सूचित कर जांच शुरू कर दी है.