अजमेर. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ-साथ 7 फरवरी शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. जहां वेलेंनटाइन डे सप्ताह का सबसे पहला दिन रोज डे होता है. जहां इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं, सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं जो लोग अभी तक सिंगल है, वो भी इस दिन अपनी फीलिंग का इजहार करने के लिए इस दिन को अच्छा मानते हैं.
पढ़ें- झालावाड़ः परिवहन विभाग ने अनूठे अंदाज में मनाया रोज डे, वाहन चालकों को दिया गुलाब
सबसे खास बात यह है कि इस दिन आप अपने दोस्त, पति- पत्नी, प्रेमी- प्रेमिका, भाई-बहन यहां तक कि अजनबी के साथ भी इस रोज डे को सेलिब्रेट किया जा सकता हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद से लेकर पीला, लाल और काले रंग के गुलाब सभी रंगों के गुलाब के अपने अलग-अलग मायने होते हैं. ग्रीक माइथोलॉजी की बात करें तो उसके मुताबिक प्रेम की देवी विनस का भी गुलाब पसंदीदा फूल है, इसलिए आज के दिन गुलाब के फूल को अधिक महत्व दिया जाता है और एक दूसरे को गुलाब का फूल भी दिया जाता है, जो प्यार और प्रेम का प्रतीक माना जाता है.
वैलेंटाइन डे सप्ताह की शुरूआत रोज डे से शुरू हो जाती है, जो लगातार 14 फरवरी तक हर नए दिन इसी तरह से जारी रहता है. जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर एक दूसरे को करता है. वहीं अजमेर में फूल की शॉप पर गुलाब का फूल खरीदने आई युवतियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्यार और प्रेम का प्रतीक है. जो रिश्ते को मजबूत करता है. जिसे लेने और देने में एक दूसरे को काफी खुशी मिलती है और इस दिन बाजारों में भी अधिक मात्रा में गुलाब के फूल ही नजर आते हैं. जिसकी बिक्री भी सर्वाधिक रोज डे के दिन ही होती है.
पढ़ें- अनोखी पहल : ससुर ने अपनी बहू को बेटी मानकर 'दहेज' में दी कार, समाज ने कहा- ये अच्छे संस्कार
वहीं फूल विक्रेता आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज डे के दिन गुलाब के फूलों की अधिक मात्रा में बिक्री होती है. जहां रोजमर्रा के मुकाबले गुलाब के फूलों की खपत भी अधिक रहती है और कीमत में भी बढ़ोतरी आ जाती है, क्योंकि इस दिन लोग गुलाब का फूल अधिक मात्रा में खरीदते हैं. जहां बाजारों में अलग-अलग रंगों के गुलाब उपलब्ध हैं. जो कि वैलेंटाइन डे तक इसी प्रकार से जारी रहेंगे.