ETV Bharat / city

अजमेर: 65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में यूथ आयु वर्ग के हुए रोचक मुकाबले.. - Rajasthan state table tennis competition

अजमेर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में युवक और युवतियों के वर्ग में 15-15 मैच हुए. वहीं, इस प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को सोनीपत और इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा.

Table tennis competition in Ajmer
65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:50 PM IST

अजमेर. जिले के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में युवक और युवतियों के वर्ग में 15-15 मैच हुए. इसमें रोचक मुकाबले देखने को मिले. वहीं, प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को सोनीपत और इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि सोमवार को यूथ केटेगरी में हुए मुकाबले का परिणाम शाम को जारी कर दिया गया है. इसमें सेमी फाईनल में अजमेर के अनुक्रम जैन ने जयपुर के पारस पोपली को सीधे गेम में 4-0 से हराया. दूसरे सेमी फाईनल में अजमेर के हर्ष श्रीवास्तव ने हमशहरी समीर पाण्डे को 4-1 से हराकर फाईनल में जगह बनाई. पारस और समीर पाण्डे ने सयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं, फाईनल में हर्ष श्रीवास्तव ने अनुक्रम जैन को 4-1 हराकर सत्र 2020 यूथ स्टेट चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया, दोनों खिलाड़ी अजमेर के हैं. इस प्रकार यूथ बालिका वर्ग के पहले सेमी फाईनल में जयपुर की नन्दनी नागौरी ने अजमेर की राधिका शर्मा को कड़े संघर्ष के बाद 4-3 से हराया. इसके साथ ही दूसरे सेमी फाईनल में जोधपुर की सुनिधि दीवान ने आसानी से अपनी हमशहरी अन्शुल व्यास को 4-0 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया. राधिका और अंशुल संयुक्त तृतीय स्थान पर रहीं. जबकि फाईनल में जयपुर की नन्दनी नागौरी ने जोधपुर की सुनिधि दीवान को 4-2 हराकर सत्र 2020 यूथ स्टेट विजेता होने का श्रेय हासिल किया.

पढ़ें: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अतुल दुबे ने बताया कि 75 हजार रुपए की प्राइज मनी वाली प्रतियोगिता के सोमवार के मुकाबलों में काफी रोमांच देखा गया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी संभतया अगले महीने सोनीपत और इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि और अध्यक्ष राजस्थान टेबिल टेनिस संध मुकुल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और व्यग्यकार नरेन्द्र चौहान व रणवीर सिंह खुराना, जिला हाॅकी संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत रहे.

राज्य संघ के सचिव धनराज चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कुछ नवाचारों का प्रयोग किया गया था. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण बडे प्रायोजकों की कमी के कारण प्राईज मनी देना संभव नहीं हो पा रहा था, लेकिन राज्य टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता के प्रयासों से समस्त विजेता खिलाड़ियों को प्राईज मनी दिया जा सका. साथ ही राजस्थान में लागू किए गए नवाचारों के अनुसार अन्य संघों ने भी अपने-अपने प्रदेश की प्रतियोगिता करवाने का प्रयत्न किया है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष व महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाए होंगी. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपनी पैडल स्किल का प्रर्दशन करेगे.

अजमेर. जिले के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में युवक और युवतियों के वर्ग में 15-15 मैच हुए. इसमें रोचक मुकाबले देखने को मिले. वहीं, प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को सोनीपत और इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि सोमवार को यूथ केटेगरी में हुए मुकाबले का परिणाम शाम को जारी कर दिया गया है. इसमें सेमी फाईनल में अजमेर के अनुक्रम जैन ने जयपुर के पारस पोपली को सीधे गेम में 4-0 से हराया. दूसरे सेमी फाईनल में अजमेर के हर्ष श्रीवास्तव ने हमशहरी समीर पाण्डे को 4-1 से हराकर फाईनल में जगह बनाई. पारस और समीर पाण्डे ने सयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं, फाईनल में हर्ष श्रीवास्तव ने अनुक्रम जैन को 4-1 हराकर सत्र 2020 यूथ स्टेट चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया, दोनों खिलाड़ी अजमेर के हैं. इस प्रकार यूथ बालिका वर्ग के पहले सेमी फाईनल में जयपुर की नन्दनी नागौरी ने अजमेर की राधिका शर्मा को कड़े संघर्ष के बाद 4-3 से हराया. इसके साथ ही दूसरे सेमी फाईनल में जोधपुर की सुनिधि दीवान ने आसानी से अपनी हमशहरी अन्शुल व्यास को 4-0 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया. राधिका और अंशुल संयुक्त तृतीय स्थान पर रहीं. जबकि फाईनल में जयपुर की नन्दनी नागौरी ने जोधपुर की सुनिधि दीवान को 4-2 हराकर सत्र 2020 यूथ स्टेट विजेता होने का श्रेय हासिल किया.

पढ़ें: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अतुल दुबे ने बताया कि 75 हजार रुपए की प्राइज मनी वाली प्रतियोगिता के सोमवार के मुकाबलों में काफी रोमांच देखा गया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी संभतया अगले महीने सोनीपत और इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि और अध्यक्ष राजस्थान टेबिल टेनिस संध मुकुल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और व्यग्यकार नरेन्द्र चौहान व रणवीर सिंह खुराना, जिला हाॅकी संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत रहे.

राज्य संघ के सचिव धनराज चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कुछ नवाचारों का प्रयोग किया गया था. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण बडे प्रायोजकों की कमी के कारण प्राईज मनी देना संभव नहीं हो पा रहा था, लेकिन राज्य टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता के प्रयासों से समस्त विजेता खिलाड़ियों को प्राईज मनी दिया जा सका. साथ ही राजस्थान में लागू किए गए नवाचारों के अनुसार अन्य संघों ने भी अपने-अपने प्रदेश की प्रतियोगिता करवाने का प्रयत्न किया है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष व महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाए होंगी. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपनी पैडल स्किल का प्रर्दशन करेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.