अजमेर. कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन से श्रमिक बेहद परेशान हैं. अजमेर में कई मजदूर जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं. यहां के पिपलाज गांव में रह रहे बिहार के रहने वाले 12 मजदूर ट्रेन चलने की सूचना मिलने के बाद पैदल चलकर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंच गए. लेकिन, उनको मिली ये सूचना महज अफवाह थी.
बताया जाता है कि कुछ लोगों ने इनसे ट्रेन चलने की बात कही थी. इस सूचना पर वो रविवार देर रात कई किलोमीटर पैदल चलते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंच गए. लेकिन, यहां पर ट्रेन चलते की सूचना को गलत बताया गया. इससे उन्हें काफी परेशान होना पड़ा.
पढ़ें: जयपुर: तूफानी हवा और बारिश के चलते उड़ गई रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की छत, बड़ा हादसा टला
अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भूखे-प्यासे मजदूर ट्रेन का इंतजार करते करते नजर आए. मजदूरों का कहना है कि पिपलाज इलाके में स्थित फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन, लॉकडाउन के चलते अब फैक्ट्री बंद हो चुकी है. सभी मजदूर घर जाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि अलग-अलग राज्यों से फंसे मजदूर लॉकडाउन के दौरान खाने की उचित व्यवस्था नहीं होने से परेशान है. मजदूर लगातार जिला प्रशासन और सरकार से घर भेजे जाने की गुहार लगा रहे हैं. अजमेर में भी रह रहे श्रमिक भी घर जाने के लिए ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं.