अजमेर. भीषण गर्मी के चलते जिले में पानी का संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है. हालात यह है कि शहर में 72 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 120 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे आमजन और ग्रामीण क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं.
लोग पेयजल संकट से परेशान है. वहीं घरों में कम प्रेशर से पानी की सप्लाई कम हो रही है. सबसे विकट स्थिति तो यह है कि बीसलपुर बांध में पानी की सप्लाई अब सिर्फ 1 महीने की और शेष है. बीसलपुर बांध से पानी की सप्लाई अजमेर के अलावा कई और शहरों में की जा रही है जिसके चलते बीसलपुर बांध पर काफी दबाव बना हुआ है. फायसागर रोड स्थित बड़ी नागफणी में महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
क्षेत्रवासियों की मानें तो उनके मकान चढ़ाई पर बने होने के कारण पानी का प्रेशर काफी कम आता है. इसके साथ ही पानी की सप्लाई भी 4 से 5 दिनों में की जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि नेता भी चुनावी समय में वादे करते हैं और चुनाव जीतने के बाद फिर वापस नहीं आते. ऐसी गर्मी में भी पानी की सप्लाई कम की जा रही है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो नागफणी क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय पर जाकर पानी को लेकर नारेबाजी करेंगे.
क्षेत्रवासी रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया पानी की कमी के साथ-साथ जहां क्षेत्र में हैंडपंप बना है वहां भी गंदगी का आलम पसरा हुआ है. आवारा जानवरों के कीचड़ में बैठे होने के कारण यहां गंदगी बनी रहती है जिसके चलते हैंडपंप पर पानी भरना भी लोगों के लिए दूभर हो चुका है.