ETV Bharat / city

अजमेर: रूप चौदस पर सजने-संवरने के लिए पार्लर पहुंची महिलाएं - Rajasthan News

रूप चौदस के दिन महिलाएं श्रृंगार कर सजती संवरती हैं. रूप चौदस के दिन सजने-संवरने और तैयार होने के लिए अजमेर के ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ नजर आई.

अजमेर में रूप चौदस, रूप चौदस पर महिलाओं का श्रृंगार, Women makeup on Roop Chaudas
रूप चौदस पर पार्लर पहुंची महिलाएं
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:11 PM IST

अजमेर. दीपावली से एक दिन पहले शुक्रवार को शहरवासियों ने रूप चौदस का त्यौहार परम्परागत रुप से मनाया. वहीं रूप चौदस पर सजने सवरनें के लिए शहर भर के ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं और युवतियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. रुप चौदस के दिन महिलाओं और युवतियों ने सुबह से ही श्रृंगार को लेकर खास तैयारियां शुरु कर दी हैं.

रूप चौदस पर पार्लर पहुंची महिलाएं

इसके साथ ही शहर के कॉस्मेटिक स्टोर्स पर सुबह से ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखी गई. दुकानदारों की भी रुप चौदस के दिन सामान की जमकर बिक्री हुई. शहर के ब्यूटी पार्लर पर दिन भर महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही. शुक्रवार के दिन के लिए ब्यूटी पार्लर पर कई दिन पहले से ही बुकिंग करा ली गई थी. ऐसे में ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वालों के लिए आज का दिन खासा व्यस्तता भरा रहा.

मेकअप आर्टिस्ट नितिन ने बताया कि कोविड के कारण पिछले कुछ समय से पार्लर में तैयार के लिए ज्यादा महिलाएं नहीं आ रही थी. लेकिन रूप चौदस को लेकर महिलाओं मेंकाफी उत्साह है. वह सजने-संवरने के लिए पार्लर में पहुंच रही हैं. महिलाएं कई तरह के मेकअप करवाने के लिए पार्लर पहुंच रही हैं. वहीं मेकप आर्टिस्ट शिवासी जसोरिया ने बताया कि रूप चौदस पर महिलाएं अधिकतर लाइट मेकअप करवा रही हैं.

ये पढ़ें: जयपुर : कार्तिक मास में गोविंद देवजी के दर्शनों को तरस रहे श्रद्धालु, VIP के लिए खुल रहा मंदिर

रूप चौदस का रहता है इंतजार

पार्लर में मेकअप करवाने पहुंची महिला सीमा ने बताया कि इस दिन का उन्हें बेसब्री से इंतजार था. महिलाओं को सजनी सवरने के लिए किसी तरह का बहाना चाहिए होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पति के लिए जिस तरह से करवा चौथ पर तैयार होती है, उसी तरह रूप चौदस के अवसर पर भी महिलाएं सजती-संवरती हैं. वहीं तैयार होने के लिए पार्लर पहुंची एक युवती ने बताया कि रूप चौदस पर विवाहित महिलाओं से साथ साथ युवतियां भी सजती-सवंरती हैं.

दीपावली पर्व पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ में शनिवार को मनाया जाएगा. हालांकि राजस्थान में पटाखों पर रोक है. इस बार कोई भी व्यक्ति पटाखों को नहीं छोड़ आएगा. लेकिन त्यौहार को लेकर सभी लोग अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

अजमेर. दीपावली से एक दिन पहले शुक्रवार को शहरवासियों ने रूप चौदस का त्यौहार परम्परागत रुप से मनाया. वहीं रूप चौदस पर सजने सवरनें के लिए शहर भर के ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं और युवतियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. रुप चौदस के दिन महिलाओं और युवतियों ने सुबह से ही श्रृंगार को लेकर खास तैयारियां शुरु कर दी हैं.

रूप चौदस पर पार्लर पहुंची महिलाएं

इसके साथ ही शहर के कॉस्मेटिक स्टोर्स पर सुबह से ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखी गई. दुकानदारों की भी रुप चौदस के दिन सामान की जमकर बिक्री हुई. शहर के ब्यूटी पार्लर पर दिन भर महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही. शुक्रवार के दिन के लिए ब्यूटी पार्लर पर कई दिन पहले से ही बुकिंग करा ली गई थी. ऐसे में ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वालों के लिए आज का दिन खासा व्यस्तता भरा रहा.

मेकअप आर्टिस्ट नितिन ने बताया कि कोविड के कारण पिछले कुछ समय से पार्लर में तैयार के लिए ज्यादा महिलाएं नहीं आ रही थी. लेकिन रूप चौदस को लेकर महिलाओं मेंकाफी उत्साह है. वह सजने-संवरने के लिए पार्लर में पहुंच रही हैं. महिलाएं कई तरह के मेकअप करवाने के लिए पार्लर पहुंच रही हैं. वहीं मेकप आर्टिस्ट शिवासी जसोरिया ने बताया कि रूप चौदस पर महिलाएं अधिकतर लाइट मेकअप करवा रही हैं.

ये पढ़ें: जयपुर : कार्तिक मास में गोविंद देवजी के दर्शनों को तरस रहे श्रद्धालु, VIP के लिए खुल रहा मंदिर

रूप चौदस का रहता है इंतजार

पार्लर में मेकअप करवाने पहुंची महिला सीमा ने बताया कि इस दिन का उन्हें बेसब्री से इंतजार था. महिलाओं को सजनी सवरने के लिए किसी तरह का बहाना चाहिए होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पति के लिए जिस तरह से करवा चौथ पर तैयार होती है, उसी तरह रूप चौदस के अवसर पर भी महिलाएं सजती-संवरती हैं. वहीं तैयार होने के लिए पार्लर पहुंची एक युवती ने बताया कि रूप चौदस पर विवाहित महिलाओं से साथ साथ युवतियां भी सजती-सवंरती हैं.

दीपावली पर्व पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ में शनिवार को मनाया जाएगा. हालांकि राजस्थान में पटाखों पर रोक है. इस बार कोई भी व्यक्ति पटाखों को नहीं छोड़ आएगा. लेकिन त्यौहार को लेकर सभी लोग अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.