अजमेर. जिले के रामगंज थाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामचंद्र चौधरी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डराने धमकाने की शिकायत देकर पीड़िता बुधवार को रामगढ़ थाने पहुंची. जहां उसने डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने बताया कि पिछले 4 अक्टूबर को चेयरमैन रामचंद्र चौधरी ने उसे चेंबर में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता का आरोप है कि उसे बार-बार डराने धमकाने के लिए अजमेर डेयरी कर्मचारी उनके घर भेजे जा रहे हैं. और किसी को भी यह मामला नहीं बताने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता के मुताबिक अज्ञात लोग उसे फोन कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला आयोग में भी भेजी गई. जहां से अब तक किसी भी प्रकार कोई भी जानकारी महिला को नहीं मिली है.
पढ़ें- भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबराए सीएम गहलोत : कालू लाल गुर्जर
उधर, खुद पर लगे आरोपों को डेयरी चैयरमेन रामचंद्र चौधरी ने निराधार बताया है. चौधरी ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से डेयरी के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और महिला उनकी छवि खराब करना चाहती है. बता दें कि चौधरी अजमेर से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं और कांग्रेस की राजनीति में वह कद्दावर नेताओं में शामिल हैं.