अजमेर. शहर के किले के बाहर यातायात पुलिस दफ्तर के सामने पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बरसात के दौरान पानी की सुगम निकासी के लिए ड्रेन बनकर तैयार हो गई है. इस पार्किंग में करीब 70 से 80 वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
वहीं अजमेर किले पर प्लास्टर और कड़े का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा खमीरा (चूना) का कार्य आरंभ कर दिया गया है. इसी प्रकार किले और अस्तबल की छत की वाटर प्रूफिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है.
पढ़ें: राजस्थान में 3 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को आएंगे परिणाम
दीवाने खास और परकोटे की मरम्मत के कार्य के लिए लाइम सुर्खा मसाले में गुगल, मैथी का उपयोग किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि किले की चार दीवारी और रख रखाव के साथ चूने की मदद से दीवारों के पुराने स्वरूप को बरकरार रखा गया है.
लैंड स्कैपिंग का उठा सकेंगे लुत्फ
अजमेर का किला ऐतिहासिक धरोहर है. यहां प्रतिदिन देश और विदेश पयर्टकों का आना-जाना लगा रहता है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया, भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा
अजमेर के किले की भी कायाकल्प की जा रही है. किले के पीछे हिस्से में लैंड स्कैपिंग की जाएगी. यहां पर घास के साथ पेड़ लगाए जाएंगे. साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा एक शौचालय ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. वहीं, अजमेर का किला भ्रमण के लिए आने वाले देशी विदेशी पर्यटक लैंड स्कैपिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.
पार्किंग की मिलेगी सुविधा
अजमेर के किले की बाहरी दीवार के किनारे-किनारे पार्किंग निर्माण कार्य प्रगतिरत है. साथ ही खाईलैंड मार्केट की तरफ और नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय में पार्किंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है. सात ही खाईलैंड मार्केट की तरफ बन रही पार्किंग में 100 चार पहिया और 50 दो पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा. इसी प्रकार पशु चिकित्सालय में पार्किंग निर्माण का कार्य प्रगतिरत है. पार्किंग निर्माण के बाद नया बाजार में वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी.