अजमेर. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में गांव बोराज में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. जलदाय विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने खाली मटकियां फोड़ी.
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए हैंडपंप का पानी-पीना पड़ता है. उन्होंने बताया कि हैंडपंपों का पानी खारा होने के साथ उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है. इससे पेट संबंधी बीमारियां लोगों को हो रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या से अवगत करवाया जा चुका है. बावजूद इसके जलदाय अधिकारी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुचारू नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः दूर होगी जयपुर के पानी की समस्या, 10 लाख लोगों को होगा लाभ
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वर्तमान में आठ दिन में क्षेत्र को पेयजल सप्लाई दी जाती है. लेकिन उस सप्लाई में प्रेशर नहीं होने से एक मटकी से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता. भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं मिलने से लोग परेशान हो चुके हैं और उनका सब्र जवाब देने लगा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही क्षेत्र में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचकर ग्रामीण अधिकारियों को चूड़ी पहनाएंगे.