अजमेर. पटवार परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य सोमवार से राजस्व मंडल परिसर में आरंभ (document verification of Patwari Bharti exam) हो गया. इस कार्य के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादन के लिए मंडल प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राजस्व मंडल निबंधक भंवर सिंह सांदू ने बताया कि सत्यापन का कार्य आगामी 31 मार्च तक चलेगा.
इस दौरान करीब 11 हजार 339 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. मंडल उपनिबंधक दीप्ति शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र सत्यापन कार्य के लिए मंडल में कुल 16 दल गठित किए गए हैं. प्रतिदिन 480 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन रोल नंबर के क्रम से किए जाएंगे. प्रत्येक दल प्रतिदिन 30 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की जांच करेगा. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की दो प्रतियां एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. मंडल परिसर में अभ्यर्थियों के बैठने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवार सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर, 2021 को हुआ था. इसका परिणाम 25 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया. परीक्षा में अस्थाई रूप से अनुसूचित क्षेत्र के 1570 और गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 9769 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. कुल 11 हजार 339 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.