अजमेर. लॉकडाउन की अवधि में लोगों को राशन सामग्री की किल्लत ना हो इसके लिए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी के प्रयासों से और पार्षद महेंद्र जादम के जरिए वार्ड 49 में लोगों को राशन की सामग्री का वितरण किया गया.
इस व्यवस्था के तहत सब्जी और राशन का वितरण रियायती दरों पर विधायक और पार्षद की देखरेख में किया जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत राशन की सभी सामग्री और सब्जियों से भरे ट्रक को मोहल्लों और गलियों तक ले जाया जा रहा है, जिससे आम जनता को जरूरत का सामान रियायती दरों पर उपलब्ध करवाया जा सके.
भाजपा विधायक के इस प्रयास के चलते एक ओर यहां लोगों को अपने घरों के बाहर ही तमाम जरूरत का सामान उपलब्ध हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ जमाखोरी और कालाबाजारी जैसी हरकतें भी सामने आ रही है. जिस पर रसद विभाग की ओर से लगातार लगाम लगाई जा रही है.
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने दावा किया कि इस तरह के प्रयास उनके संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में किए जाने की रणनीति को तैयार किया गया, ताकि संकट की घड़ी में लोगों को मुसीबत से बाहर निकाला जा सके.
पढ़ें- LOCKDOWN: पोल्ट्री किसानों की टूटी कमर, भूख से मर रही की 50 लाख मुर्गियां
सभी 60 वार्डों में होगा राशन सामग्री का वितरण
विधायक वासुदेव देवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. आवश्यक सुविधाएं जनप्रतिनिधियों की ओर से उनको उपलब्ध करवाई जा रही है. जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े और राशन सामग्री और सब्जियों का वितरण उनके वादों में किया जा सके.