अजमेर. मंगलवार को पृथ्वीराज चौहान की 854वीं जयंती थी. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन 4.0 के बीच सोशल मीडिया पर ही जयंती मनाई गई. लॉकडाउन के कारण शहर में किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. वहीं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने भी अपने निवास स्थान पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई.
इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के पिता अर्णव राज के नाम पर अजमेर का नाम अजमेरु रखा गया था. जिन पर हर हिंदू को गर्व है. देशभर में कोरोना महामारी के चलते पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर लोगों ने अपने घरों में ही उन्हें याद किया. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी सहित पार्षद अनीश गोयल और पार्षद महेंद्र जादम उपस्थित रहें. जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान को नमन करते हुए उन्हें याद किया और उनके कदमों पर चलने की प्रतिज्ञा की.
बता दें कि, अजमेर की तारागढ़ तलहटी पर नगर सुधार न्यास की ओर से तत्कालीन अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक स्थापित करवाया था. जहां हर साल कार्यक्रम का आयोजन होता था. लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. इस बार परोक्ष रूप से पृथ्वीराज चौहान की वीरता और उनकी देशभक्ति को नमन करते हुए समिति से जुड़े लोगों ने पृथ्वीराज चौहान को याद किया.