अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास बंडू आठवले (Ramdas Athawale reached Ajmer Sharif Dargah)ने हाजरी लगाई. अठावले ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करके देश में हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कायम रहने और दोनों के बीच प्यार बढ़ने को लेकर दुआ मांगी. अठावले के साथ उनकी पत्नी और रिश्तेदार भी थे. उनकी पार्टी के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्त्ता भी अजमेर आए हैं.
बातचीत में उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. यहां देश से हर जाति धर्म के लोग दुआ मांगने आते हैं. अठावले ने कहा कि भारत के लोगों में दरगाह को लेकर बहुत गर्व है. दरगाह में कौमी एकता के दर्शन होते हैं. यहां भारत से ही नहीं दुनिया से लोग दरगाह में जियारत के लिए आते है. मैं भी दरगाह में दुआ मांगने आया हूं कि देश मजबूत बने, हिन्दू मुस्लिमों के बीच प्यार पैदा हो. देश को मजबूत करने के लिए हम सभी लोग हिन्दू मुसलमानों के बीच प्यार के रिश्तों को मजबूत करने के साथ आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि दरगाह का आशीर्वाद देश के तमाम लोगों पर है.
देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में केंद्र सरकार के साथ कर रहे है काम
अठावले ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर की पार्टी है. वह उस पार्टी की ओर से मोदी सरकार में मंत्रिमंडल में हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एक साथ आगे बढ़ते रहें, देश का विकास हो और देश में खुशहाली आए. उन्होंने कहा कि देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की कोशिशें जारी हैं. इसके लिए दरगाह में दुआ मांगने आया हूं. दरगाह जियारत के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास बंडू अठावले ने परिवार के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ आनासागर झील की सुंदरता को भी निहारा. बाद में अठावले परिवार के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ पुष्कर के लिए रवाना हो गए.