अजमेर. शहर में यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं. अजमेर से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया हैं, लेकिन इनमें एक नामांकन ऐसा दाखिल हुआ है कि जिसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है. अब जब उस व्यक्ति को पता चला तो उसने अलवर गेट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
अजमेर यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कच्छावा ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है, लेकिन वह उस वक्त चकित रह गया, जब उसके ही नाम से एक अन्य नामांकन भी उम्मीदवारों की लिस्ट में देखा गया.
जांच करने पर पता चला कि उसके नाम से एक अन्य व्यक्ति ने भी नामांकन भरा है. जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. नवीन कच्छावा नाम का यह दूसरा शख्स बैंकिंग में फाइनेंस सेक्टर में काम करता है.
पढ़ेंः जयपुर के मानसरोवर में 'डांस जयपुर डांस' की शूटिंग हुई खत्म...
ऐसे में कुछ लोगों ने उसके फर्जी आधार कार्ड से नामांकन कर, नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन भर दिया गया है. ऐसे में नवीन कच्छावा ने अलवर गेट थाने में उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग करने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.