अजमेर. प्रदेश की सबसे सुरक्षित कहे जाने वाली हाई सिक्योरिटी जेल अब मोबाइल का अड्डा बनती जा रही है. इस जेल में कहा जाता है कि, परिंदा भी पर नहीं मार सकता. मगर अब इस जेल में मोबाइल मिलना काफी आसान सी बात हो चुकी है. इस जेल में मोबाइल फोन मिलने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. जिस पर जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये पढ़ें: अलर्टः जून में फिर आ सकते हैं टिड्डी दल, कृषि विभाग के उपनिदेशक ने कहा- किए जा रहे पर्याप्त बंदोबस्त
सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार सांमरिया के अनुसार जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि, जेल में चेकिंग अभियान चलाया गया था जिस दौरान जेल की बैरक नंबर 4 में हार्डकोर कैदी इमरान, इत्याज और सिराज के पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ है. वहीं दूसरा मामला इसी बैरक के वार्ड नंबर 3 के हार्डकोर आरोपी दीपक मलिक और सुनील जाट के पास से मिला है. इन आरोपियों के पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
ये पढ़ें: श्रीगंगानगर: सीबीआई जांच की मांग को लेकर लामबंद हुआ समाज
वहीं दीपक और सुनील के जेल कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है, जहां पुलिस मामले में जांच कर रही है. लगातार जेलो में मिल रहे हैं. मोबाइल फोन में सिम कार्ड कहीं ना कहीं इस और भी इशारा कर रहे हैं कि जेल में किसी तरह की मिलीभगत है. जेल में सुरक्षा जाप्ता तैनात होने के बाद भी लगातार मोबाइल मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जेल के अंदर से अपराधों की गतिविधियां लगातार जारी है.