ETV Bharat / city

अजमेर: हेल्पलाइन नंबर समझ कर किया फोन, लगा ढाई लाख रुपए का चूना

अजमेर में इंटरनेट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना दो उपभोक्ताओं को भारी पड़ गया. इस संबंध में ठगी के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें शहर के शांतिलाल अरोड़ा और गड्डी मालियान के खाते से पैसे निकाल लिए गए. इसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर मुकदमे दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rajasthan news, ajmer news
हेल्पलाइन नंबर के जरिए दो लोगों को लगा लाखों का चूना
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:08 PM IST

अजमेर. इंटरनेट पर बिना पुष्टि कि किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर यदि आप भी फोन करते हैं तो ये खबर आपके लिए भी खास हो सकती है. दरअसल, अजमेर में इंटरनेट पर दिए गए नंबर को ही हेल्पलाइन नंबर समझ कर फोन करने वाले दो लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां दो अलग-अलग स्थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर के जरिए दो लोगों को लगा लाखों का चूना

पहला मामला धन थाना क्षेत्र के पुष्कर रोड सद्दाम नगर में रहने वाले शांतिलाल अरोड़ा के साथ घटित हुआ है. गंज थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे ने बताया कि शांतिलाल अरोड़ा ने अपने घर का बिजली का बिल AMAZON पर जमा किया था. जहां उन्हें कैशबैक नहीं मिला तो इंटरनेट पर नंबर सर्च कर मोबाइल पर फोन कर दिया.

उक्त व्यक्ति ने भी खुद को अमेजॉन का प्रतिनिधि बताकर बातचीत की. जिसके बाद उनसे एक ऐप डाउनलोड करवा कर खाते से लगभग सवा 2 लाख रुपए की निकासी कर ली. पीड़ित शांतिलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इसी तरह दूसरा मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र के गड्डी मालियान में रहने वाले सुरेश चंद्र नेगी के साथ हुआ. थाना अधिकारी हेमराज मुंड ने बताया कि सुरेश चंद नेगी का रामगंज स्थित यूनियन बैंक में अकाउंट है उन्होंने अपने खाते के संबंध में जानकारी लेने के लिए इंटरनेट हेल्पलाइन नंबर निकाला और उसे फोन किया जिसके बाद उसे फोन आया और बैंक संबंधी जानकारी दी. वहीं, कुछ समय बाद उसके खाते से लगभग 30 हजार निकल गए देखकर उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है.

पढ़ें- अजमेर: आशा सहयोगिनों ने किया जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग

पुलिस कर रही मामले में जांच

इस खबर के माध्यम से आप से अपील की जाती है कि इंटरनेट पर मिले किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन ना करें. यदि आपको बैंक की या अन्य किसी का भी हेल्पलाइन नंबर चाहिए तो संबंधित वेबसाइट पर जाकर वहां से कस्टमर केयर से बात करें.

अजमेर. इंटरनेट पर बिना पुष्टि कि किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर यदि आप भी फोन करते हैं तो ये खबर आपके लिए भी खास हो सकती है. दरअसल, अजमेर में इंटरनेट पर दिए गए नंबर को ही हेल्पलाइन नंबर समझ कर फोन करने वाले दो लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां दो अलग-अलग स्थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर के जरिए दो लोगों को लगा लाखों का चूना

पहला मामला धन थाना क्षेत्र के पुष्कर रोड सद्दाम नगर में रहने वाले शांतिलाल अरोड़ा के साथ घटित हुआ है. गंज थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे ने बताया कि शांतिलाल अरोड़ा ने अपने घर का बिजली का बिल AMAZON पर जमा किया था. जहां उन्हें कैशबैक नहीं मिला तो इंटरनेट पर नंबर सर्च कर मोबाइल पर फोन कर दिया.

उक्त व्यक्ति ने भी खुद को अमेजॉन का प्रतिनिधि बताकर बातचीत की. जिसके बाद उनसे एक ऐप डाउनलोड करवा कर खाते से लगभग सवा 2 लाख रुपए की निकासी कर ली. पीड़ित शांतिलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इसी तरह दूसरा मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र के गड्डी मालियान में रहने वाले सुरेश चंद्र नेगी के साथ हुआ. थाना अधिकारी हेमराज मुंड ने बताया कि सुरेश चंद नेगी का रामगंज स्थित यूनियन बैंक में अकाउंट है उन्होंने अपने खाते के संबंध में जानकारी लेने के लिए इंटरनेट हेल्पलाइन नंबर निकाला और उसे फोन किया जिसके बाद उसे फोन आया और बैंक संबंधी जानकारी दी. वहीं, कुछ समय बाद उसके खाते से लगभग 30 हजार निकल गए देखकर उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है.

पढ़ें- अजमेर: आशा सहयोगिनों ने किया जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग

पुलिस कर रही मामले में जांच

इस खबर के माध्यम से आप से अपील की जाती है कि इंटरनेट पर मिले किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन ना करें. यदि आपको बैंक की या अन्य किसी का भी हेल्पलाइन नंबर चाहिए तो संबंधित वेबसाइट पर जाकर वहां से कस्टमर केयर से बात करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.