अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र भोपा का बाड़ा में देर रात एक जनरल स्टोर पर दो युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची सिविल थाना पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया है.
भोपा का बाड़ा में स्तिथ एक स्टोर पर देर रात हिमांशु और मनीष पान मसाला गुटखा लेने पहुंचे, दोनों नशे में धुत थे. जहां गुटका लेने के बाद दुकानदार राजेश ने पैसे मांगे तो दोनों गालीगलौज करने लगे. इसी दौरान हिमांशु और मनीष ने बाहर पड़ी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें उठाकर फेंकना शुरू कर दिया और कोल्ड्रिंक्स का कैरेट भी उलट दिया.
यह भी पढ़ें- अजमेर में हजरत निजामुद्दीन ट्रेन उतरी पटरी से, नहीं हुई कोई जनहानि
इसकी सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने हिमांशु को मौके पर ही पकड़ लिया. जिसके बाद क्षेत्रवासी पुलिस को लेकर मनीष के घर भी पहुंचे तो वह दीवार फांद कर वहां से फरार हो गया. दुकानदार राजेश और क्षेत्रवासियों ने बताया, कि दोनों कई बार इलाके में मारपीट की वारदात भी कर चुके हैं और आए दिन देर रात गालीगलौज किया करते थे. जिस पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.